राजस्थान में फिर कोरोना पसार रहा अपने पैर: 25 दिन में 286 नए केस सामने, 6 मरीज मौत के मुंह में समाए

राजस्थान में एक बार फिर से लगातार बढ़ रहे कोराना संक्रमण ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। हालात ये हो गए है कि पिछले एक महीने में 286 नए केस सामने आए है। जबकि संक्रमण से चलते अभी तक 6 लोगों की जान चली गई है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस उदयपुर में मिले।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में पिछले 1 महीने में लगातार बढ़ रहे हो कोरोना संक्रमण के मरीजों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है हालांकि इजाफा केस भले ही 300 से कम आए हो लेकिन मौतों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पिछले 25 दिनों में करीब 6 मौत हो चुकी है। जबकि एक्टिव केस करीब करीब 300 के लगभग है। इनमें सबसे ज्यादा एक्टिव केस जयपुर और उदयपुर में है।

टूरिस्ट आने की वजह से फैल रहा कोरोना

Latest Videos

चिकित्सा विभाग की आंकड़ों की माने तो वर्तमान में सबसे ज्यादा एक्टिव केस उदयपुर में है। यहां कोरोना के करीब 49 केस एक्टिव है। जबकि जयपुर में यह आंकड़ा 40 है। हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण की सैंपल इनकी तो चिकित्सा विभाग करवा रहा है लेकिन यह सैंपल इन उस स्तर पर नहीं हो पा रही है जिस स्तर पर होनी चाहिए। क्योंकि विभाग ने इस बार रेंडम सेंपलिंग शुरू नहीं कर रखी है। वहीं यदि विशेषज्ञों की माने तो राजस्थान में वापस कोरोना संक्रमण के फैलने का मुख्य कारण एक ही है वह है राजस्थान में आने वाले पर्यटक।

सबसे ज्यादा केस उदयपुर और जयपुर में

विशेषज्ञ बताते हैं कि वर्तमान में सबसे ज्यादा एक्टिव केस राजस्थान के उदयपुर और जयपुर में ही है। सबसे ज्यादा बाहरी पर्यटक जिनमें विदेशी पर्यटक शामिल है वह भी इन दोनों शहरों में आते हैं। हालांकि अभी इंडिया में कोरोना संक्रमण इतना ज्यादा नहीं फैला है लेकिन विदेशों में इस में लगातार इजाफा हो रहा है। विदेशों से आने वाले लोग यहां लापरवाही बरतते हैं जिसके बाद राजस्थान के लोगों की चपेट में आने से संक्रमित हो जाते हैं।

वर्तमान में चिकित्सा विभाग भी संक्रमण को हल्के में ले रहा है जिसके चलते राजस्थान में संक्रमण के लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में जरूरी है कि चिकित्सा विभाग व्यापक स्तर पर सैंपलिंग करना शुरू करें या फिर इसके अलावा वापस राजस्थान में रेंडम सेंपलिंग शुरू हो और यदि जरूरत पड़े तो पाबंदी भी लगाई जाए।

इसे भी पढ़े- देश में एक बार फिर बढ़े कोरोना केस: संक्रमण में तेजी के बाद केंद्र ने 6 राज्यों को किया आगाह, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

Share this article
click me!

Latest Videos

Saharanpur में क्यों सड़क पर उतरे मुस्लिम युवा? पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर भांजी लाठी
Loksabha में Rahul Gandhi और Rajyasabha में Mallikarjun Kharge ने उठाया एक ही मुद्दा
राज्यसभा में JP Nadda ने की गजब डिमांड, ठहाके लगाने लगा पूरा विपक्ष
प्रोटेस्ट के दौरान भरभराकर गिरा मंच, हाथ-पैर तुड़वा बैठे दर्जनों कांग्रेसी नेता-कहां हो गया यह कांड
'चुनाव आयोग के आर्शीवाद से बनी सरकार' Aditya Thackeray ने की डिमांड