कौन है ये भक्त जिसने सांवलिया सेठ के चरणों में चढ़ाया 50 लाख का चेक, बोला-बाबा ने किया सब चमत्कार

Published : Mar 26, 2023, 02:16 PM IST
Shri Sanwaliya Seth temple open bhandara offerings worth crores of rupees Devotee offered a check of 50 lakhs

सार

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित सांवलिया सेठ मंदिर में हर महीने दानपेटी खुलती है। जहां करोड़ों का चढ़ावा खुलता है। इसी बीच एक भक्त की जब मुराद पूरी हुई तो उसने 50 लाख का चेक भगवान के चरणों में चढ़ाया।

चित्तौड़गढ़. श्री कृष्ण के स्वरूप माने जाने वाले चित्तौड़गढ़ के सांवरिया सेठ राजस्थान के सबसे धनी भगवान हैं। सांवलिया सेठ का इतना आशीर्वाद है कि उनकी एक झलक पाने के लिए विदेशों से भी भक्त आते हैं । हर महीने जब उनकी दान पेटी और गोलक खोली जाती है तो 10 से ₹12 करोड़ कैश के अलावा करोड़ों रुपयों के सोने और चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त होते हैं ।

राजस्थान के हैं बड़े कारोबारी

पिछले 2 महीने में ही भक्तों ने करीब 15 करोड़ से ज्यादा रुपए कैश और 40 किलो से ज्यादा चांदी भेंट स्वरूप सांवलिया के चरणों में रख दी। इसके अलावा लाखों रुपयों का सोना भी भेंट स्वरूप चढ़ाया गया है। इसी क्रम में जयपुर के एक बड़े कारोबारी ने शनिवार को सांवरिया सेठ के चरणों में ₹50 लाख का चेक भेंट स्वरूप रखा है। उनका कहना था कि सेठ के आशीर्वाद से धंधा चंगा चल रहा है, आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखें तो बहुत से लोगों को रोजगार मिलता रहे ।

एचजी इंफ्रा स्ट्रक्चर लिमिटेड के मालिक हैं तरुण शर्मा

दरअसल जयपुर समेत राजस्थान के कई शहरों में सड़क निर्माण का काम करने वाली कंपनी के पदाधिकारी तरुण शर्मा यह चेक लेकर सांवलिया सेठ पहुंचे थे। तरुण की कंपनी एचजी इंफ्रा स्ट्रक्चर लिमिटेड जयपुर में लिस्टेड है। जयपुर में कंपनी का हेड ऑफिस है । राजस्थान के अलावा और भी कई शहरों में कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़ा कारोबार है । कंपनी में बड़ी संख्या में एंपलाई भी काम करते हैं । कंपनी सामाजिक सरोकार जैसे शिक्षा , मेडिकल और अन्य भी निभाती रही है और मोटा पैसा दान करती है ।

मुराद पूरी होने पर भक्त चढ़ाते हैं लाखों का चढ़ावा

कंपनी के पदाधिकारियों ने बताया कि सांवलिया सेठ के दर्शन करने के बाद यह तय कर लिया गया था कि सांवलिया सेठ के चरणों में भी कुछ भेंट की जाए। उसके बाद कंपनी ने ₹50 लाख का चेक सांवलिया सेठ के चरणों में भेंट किया है। चेक भेंट करने के बाद सांवलिया सेठ मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर और अन्य पदाधिकारियों ने कंपनी की ओर से आए प्रतिनिधि तरुण शर्मा का स्वागत किया। उन्हें सांवलिया सेठ का चित्र उपहार स्वरूप में भेंट किया गया । उल्लेखनीय है कि सांवलिया सेठ के दरबार में अक्सर लोग मुराद पूरी होने के बाद बड़ा चढ़ावा चढ़ाते हैं । कई लोग तो सोने चांदी के बने गहनों के अलावा सोने से बने मुकुट , चांदी से बने घोड़े , गाड़ी, मकान का प्रतिरूप तक चढ़ाते हैं। पिछले दिनों तो एक भक्त ने सांवरिया सेठ के चरणों में चांदी से बना हुआ हवाई जहाज तक भेंट किया था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में