जयपुर (jaipur news).राजस्थान के जयपुर शहर के एक दम्पत्ति ने उत्तर प्रदेश के अपने एक जानकार ज्वेलर से बेटी की शादी के लिए 28 लाख का जेवर बनवाया। उसके बाद ट्रेन से यूपी से जयपुर आ पहुंचे। लेकिन जयपुर पहुंचने के बाद जेवरों से भरा बैग चोरी हो गया स्टेशन से। जीआरपी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने ऐड़ी से चोटी का जोर लगा दिया और आखिर चार महीने के बाद केस का खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो चोर पकडे़ हैं जो हरियाणा के रहने वाले हैं। उनके पास से 20 लाख रुपए के जेवर बरामद किए गए हैं, बाकि के जेवर भी बरामद करने की कोशिश की जा रही है। मुकेश और नरेश सांसी को अरेस्ट किया गया है।
बातों बातों में पीड़ित परिवार ने किया गहनो का जिक्र
जीआरपी पुलिस जयपुर ने बताया कि जयपुर का परिवार चार महीने पहले प्रयागराज एक्सप्रेस से जयपुर पहुंचा था। ट्रेन में परिवार की मुलाकात मुकेश और नरेश से हुई। मुकेश और नरेश ने ही उनको चिहिंत किया था। उसके बाद दोनो ने पहचान बढ़ाई और जयपुर उतरने की बात करने लगे। बुजुर्ग दम्पत्ति को लगा कि दोनो जयपुर उतर रहे हैं और भले लोग है। बातों ही बातों में बुजुर्ग ने बता दिया कि जेवर बनवाकर आ रहे हैं।
मदद के बाद बैग चेक किया तो उड़े होश
जयपुर रेलवे स्टेशन आया तो मुकेश और नरेश ने बुजुर्ग की मदद की और भारी भरकम बैग को ट्रेन से उतारा। उसके बाद खुद भी उतर गए। फिर बुजुर्ग के पैर छुऐ और चले गए। बुजुर्ग को बैग कुछ हल्का लगा। बैग संभाला तो पता चला कि जेवर का बैग चोरी हो चुका है। बाद में अंदाजा लगाया कि जेवर का बैग तो चलती ट्रेन में ही निकाल लिया गया। पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरे देखे, जांच पड़ताल की और आखिर नरेश और मुकेश को हरियाणा से पकड़ लाए। दोनो वहीं के रहने वाले हैं। आठ लाख के जेवर बेच चुके थे और बाकि के जेवर बेचने वाले थे।
इसे भी पढ़े- रजनीकांत की बेटी की लाखों की ज्वैलरी चोरी, ऐश्वर्या ने पुलिस शिकायत में इन पर जताया शक
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।