लड़का और लड़की से हाय किया और चेहरे पर मार दी गोली: एक गाल फाड़कर जबड़े में जा फंसी, दूसरी दातों के बीच

राजस्थान में अपराध इस कदर बढ़ गया है कि यहां सरेआम हत्याएं कर दी जा रही हैं। अब जयपुर के ग्रामीण इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है। जहां आरोपियों ने लड़का और लड़की से हाय पूछा और उनको गोली मार दी।

जयपुर. खाली प्लॉट में भेड़ बकरियां चराने वाले एक शख्स को बाइक सवार एक युवक और युवती ने गोली मार दी। वे लोग वहां आए और दोनो गढ़रियों से कहा कि तुम्हारी प्रॉपट्री है क्या जो यहां खड़े हो..... रवाना हो जाओ यहां से। उनमें से एक गढ़रिये ने कहा कि बस जा रहे हैं तो इतने में बाइक सवार ने जेब से देसी कट्टा निकाला और बेहद नजदीक से उसे गोली मार दी। गोली उसके चेहरे में लगी। एक जबड़े को चीरते हुए दूसरी ओर फंस गई। मामले की जांच सांगानेर सदर पुलिस कर रही है।

यहां से चले आजो…ये हमारी प्रापट्री है

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि सांगानेर सदर इलाके की ओर स्थित मोजमाबाद क्षेत्र में रहने वाला मोहन लाल गुर्जर और उसका साथी सेठा लाल गुर्जर सांगानेर सदर इलाके में बकरियां चरा रहे थे। इस दौरान बकरियों को छोड़कर वे अपने काम से कहीं चले गए और कुछ देर के बाद बाइक से वापस लौटे। इस दौरान मोहन के पास किसी का फोन आया तो मोहन फोन पर बात करने लगा। फोन पर बात करने के दौरान बाइक सवार एक युवक वहां आया। उसके साथ एक युवती भी थी जिसने जिंस टीशर्ट पहनी थी। आते ही दोनो ने गाली गलौच की और धमकाया कि यहां कैसे खड़े हो....। यहां से चले आजो। ये हमारी प्रापट्री है।

हम गढ़रिये हैं और बकरियां चराते ओर चला दी गोली

ऐसे में मोहन के साथी सेठा लाल गुर्जर ने कहा कि हम गढ़रिये हैं और बकरियां चरा रहे हैं। बस यहां से जा ही रहे हैं। इतने में बाइक सवार ने गाली गलौच करते हुए मोहन को गोली मार दी। गोली चेहरे में धंसी। मोहन वहीं गिर गया। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनाक्रम 31 मार्च की रात का है। पुलिस ने मोहन लाल के पर्चा बयान पर कल रात केस दर्ज किया है और अब आरोपियों की तलाश की जा रही है। बाइक के नंबर पुलिस को दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें-शादी में मिला था तोहफा: ओपन करते ही दूल्हे और उसके भाई की मौत...दोनों के उड़ गए चिथड़े

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं