लड़का और लड़की से हाय किया और चेहरे पर मार दी गोली: एक गाल फाड़कर जबड़े में जा फंसी, दूसरी दातों के बीच

Published : Apr 04, 2023, 07:07 PM ISTUpdated : Apr 04, 2023, 07:08 PM IST
jaipur news  crime stories

सार

राजस्थान में अपराध इस कदर बढ़ गया है कि यहां सरेआम हत्याएं कर दी जा रही हैं। अब जयपुर के ग्रामीण इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है। जहां आरोपियों ने लड़का और लड़की से हाय पूछा और उनको गोली मार दी।

जयपुर. खाली प्लॉट में भेड़ बकरियां चराने वाले एक शख्स को बाइक सवार एक युवक और युवती ने गोली मार दी। वे लोग वहां आए और दोनो गढ़रियों से कहा कि तुम्हारी प्रॉपट्री है क्या जो यहां खड़े हो..... रवाना हो जाओ यहां से। उनमें से एक गढ़रिये ने कहा कि बस जा रहे हैं तो इतने में बाइक सवार ने जेब से देसी कट्टा निकाला और बेहद नजदीक से उसे गोली मार दी। गोली उसके चेहरे में लगी। एक जबड़े को चीरते हुए दूसरी ओर फंस गई। मामले की जांच सांगानेर सदर पुलिस कर रही है।

यहां से चले आजो…ये हमारी प्रापट्री है

पुलिस ने बताया कि सांगानेर सदर इलाके की ओर स्थित मोजमाबाद क्षेत्र में रहने वाला मोहन लाल गुर्जर और उसका साथी सेठा लाल गुर्जर सांगानेर सदर इलाके में बकरियां चरा रहे थे। इस दौरान बकरियों को छोड़कर वे अपने काम से कहीं चले गए और कुछ देर के बाद बाइक से वापस लौटे। इस दौरान मोहन के पास किसी का फोन आया तो मोहन फोन पर बात करने लगा। फोन पर बात करने के दौरान बाइक सवार एक युवक वहां आया। उसके साथ एक युवती भी थी जिसने जिंस टीशर्ट पहनी थी। आते ही दोनो ने गाली गलौच की और धमकाया कि यहां कैसे खड़े हो....। यहां से चले आजो। ये हमारी प्रापट्री है।

हम गढ़रिये हैं और बकरियां चराते ओर चला दी गोली

ऐसे में मोहन के साथी सेठा लाल गुर्जर ने कहा कि हम गढ़रिये हैं और बकरियां चरा रहे हैं। बस यहां से जा ही रहे हैं। इतने में बाइक सवार ने गाली गलौच करते हुए मोहन को गोली मार दी। गोली चेहरे में धंसी। मोहन वहीं गिर गया। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनाक्रम 31 मार्च की रात का है। पुलिस ने मोहन लाल के पर्चा बयान पर कल रात केस दर्ज किया है और अब आरोपियों की तलाश की जा रही है। बाइक के नंबर पुलिस को दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें-शादी में मिला था तोहफा: ओपन करते ही दूल्हे और उसके भाई की मौत...दोनों के उड़ गए चिथड़े

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज