एक चिंगारी और दो भाइयों के जीवन भर की बचत बन गई राख, ऐसा दर्दनाक हादसा कि माथा पकड़ बैठे भाई

राजस्थान के जालौर शहर से दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक्सीडेंट ऐसा हुआ कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। यहां एक घर में लगी आग ने दो भाईयों की जिंदगीभर की जमा पूंजी कुछ ही देर में निगल ली। जबतक आग काबू करने की कोशिश की गई तब तक सब हुआ राख।

जालौर (Jalore news). रोंगटे खड़े करने वाली खबर राजस्थान के जालौर शहर से है। सोमवार दोपहर को हुआ घटनाक्रम अब तक शांत नहीं हो सका है। 2 किसान भाइयों की 35 मवेशी जिंदा जल चुके हैं, परिवार सड़क पर है और अब गांव के लोग जैसे तैसे उनकी मदद कर रहे हैं। जालौर जिले के मोदरा चौकी कस्बे के धानसा गांव में रहने वाले पिंटाराम और उसके भाई जेताराम के साथ यह घटनाक्रम हुआ है।

एक छोटी सी चिंगारी उठी और...

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि दोनों भाई सोमवार दोपहर अपने काम से अपनी ढाणी से बाहर गए हुए थे। ढाणी में परिवार की महिलाएं और बच्चे ही थे। सोमवार दोपहर बाद अचानक घर से निकली एक चिंगारी ने दोनों भाइयों की झोपड़ियां जला दी। परिवार की महिलाएं और बच्चों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। आग को काबू करने की कोशिश करते इससे पहले ही तेज हवा के कारण आग और ज्यादा फैलने लगी। देखते ही देखते दोनों झोपड़ियां जलकर नष्ट हो गई ।

खौफनाक था मंजर- जल रहे थे मवेशी और जमा पूंजी

साथ ही पास बाड़े में बंधी हुई बकरियां भी जिंदा जल गई। 35 मवेशी कुछ ही देर में कंकाल में बदल गए। इसके अलावा घर में रखे हुए करीब 8 लाख 50 हजार रुपए से ज्यादा नगद भी जलकर नष्ट हो गया। यह पैसा घर बनाने और परिवार पालने के लिए जमा किया गया था। वही 15 तोला सोना भी राख के ढेर में गुम हो गया। वह भी जल गया। सोने के अलावा करीब डेढ़ किलो चांदी के गहने भी आग की भेंट चढ़ गए।

जब तक मदद पहुंची तब तक हुआ खाक

गांववालों ने इस बारे में पुलिस प्रशासन को सूचना दी, साथ ही दमकल को भी जानकारी दी, लेकिन गांव में जब तक दमकल पहुंच पाती तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। अब परिवार के सामने भूखों मरने की नौबत है। सोना चांदी और कैश के अलावा खाने-पीने की वस्तुएं और कपड़ा भी जलकर राख का ढेर हो चुका है। गांव के लोग अपने स्तर पर परिवार की आर्थिक मदद कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े- हरियाणा के रेवाड़ी में भीषण आग से हाहाकार: कई आशियाने जलकर खाक, तभी हुआ एक भयानक धमाका और सब तबाह

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।