राजस्थान के जोधपुर से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां ऑनलाइन गेम ने 15 साल के स्टूडेंट की जान ले ली। लड़का इस गेम में इतना डूब चुका था कि उधार पैसे लेकर गेम खेलने लगा था। कर्ज नहीं चुकाने के कारण सुसाइड कर लिया।
जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर जिले के लूणी थाना इलाके में स्थित फिंच गांव में रहने वाले 15 साल के योगेश की लाश पुलिस ने बरामद की है। वह 31 मार्च को शाम 4:00 बजे घर से निकला था , अपनी मां से यह कह कर गया था कि चाय बनाकर तैयार रखें वह थोड़ी देर में आ रहा है। उसके बाद उसने अपने दोस्त को फोन किया था और कहा था कि वह आज जीवन का आखिरी गेम खेल रहा है । इसमें जीत जाएगा और सारा कर्जा चुका देगा , लेकिन अगर वह हार जाएगा तो कुछ कर लेगा । आखिर वही हुआ जिसका सब को डर था।
कर्जा लेकर ऑनलाइन खेलता था रमी गेम
योगेश के पिता पारस ने पुलिस को बताया कि उसने 31 मार्च को घर से निकलने से पहले अपनी मां के अकाउंट से ₹10000 ट्रांसफर किए। ₹8000 पिता के अकाउंट से ट्रांसफर किए और ₹10000 घर में रखे हुए थे वह ले लिए। ₹28000 लेकर वह घर से चला गया था । उसके दोस्तों ने बताया कि वह ऑनलाइन रमी खेल खेलता था। इसी में कर्जा होने के कारण उसने गांव के कई लोगों से भी कर्जा ले रखा था। लेकिन बदनामी के डर से माता-पिता को इसकी जानकारी नहीं दी थी । उसने अपने दोस्तों को कहा था कि वह एक गेम और खेलेगा और उसके बाद सभी का कर्जा चुका देगा, लेकिन संभवत है वह यह गेम भी हार गया। उसकी जेब से कुछ रुपए मिले हैं ।
मंदिर के पास कुंड में डूबी मिली मासूम की लाश
पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर में उसकी लाश गांव के बाहर बने हुए एक मंदिर के नजदीक पानी के कुंड में से मिली है। परिवार ने आज बेटे का अंतिम संस्कार किया है । आज ही इन तमाम बातों का पता परिवार को चल सका है । जोधपुर ग्रामीण के एसपी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं ।
ये मौत वाला गेम...हो जाएं अलर्ट
पिता की ओर से रिपोर्ट दी गई है और इस रिपोर्ट के आधार पर अब केस की जांच शुरू कर दी गई है। यह पता किया जा रहा है कि वह जो गेम खेलता था क्या वह प्रतिबंधित था या नहीं। जिन लोगों से रुपए लिए थे उन लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। लेकिन 15 साल के इस बच्चे की मौत ऑनलाइन गेम खेलने वाले उन लोगों के लिए एक अलर्ट है जो गेम खेलने के दौरान बड़ा पैसा गवा देते हैं और उस पैसे को कवर करने के लिए उधार लेना शुरू कर देते हैं।