जयपुर (राजस्थान). जयपुर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। अंबेडकर नगर इलाके में घर के बाहर टहल रहे CRPF के सब-इंस्पेक्टर का दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और बाइक पर फरार हो गए। सब-इंस्पेक्टर ने करीब 200 मीटर तक उनका पीछा किया, लेकिन बदमाशों को पकड़ने में असफल रहे। आज रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
मेरठ में तैनात हैं सब-इंस्पेक्टर पीड़ित, सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर जगदीश सिंह, मूल रूप से भरतपुर जिले के सांगोरा गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती उत्तर प्रदेश के मेरठ में है, लेकिन वे इन दिनों छुट्टी पर अपने परिवार के साथ जयपुर में हैं।
यह भी पढ़ें- ट्रेन से उतरी और पैसेंजर की तरह चली गई, लेकिन इस लड़की ने 3 स्टेट को हिला डाला
घटना के समय की स्थिति मंगलवार शाम करीब सवा 7 बजे, जगदीश सिंह कॉलोनी में पैदल घूम रहे थे और मोबाइल पर किसी से बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों ने तेज़ी से पास आकर उनका मोबाइल छीन लिया। घटना इतनी अचानक हुई कि सब-इंस्पेक्टर को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
पुलिस की कार्रवाई बुधवार को जगदीश सिंह ने वैशाली नगर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और अंबेडकर नगर इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि शाम के समय बदमाशों की ऐसी हरकतें बढ़ रही हैं, जिससे वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-सीकर में मोहम्मद इमरान बेच रहा था मौत का सामान, जिससे कट चुकीं कई गर्दन