राजस्थान में बिजली विभाग वालों को क्यों भगा-भगा कर पीट रहे हैं लोग...घटना की वजह है शॉकिंग, देखें वीडियो

राजस्थान में एक तो पहले ही बिजली की समस्या हो रही है। दूसरी तरफ विद्युत विभाग बिजली चोरी और बिल भुगतान समय पर नहीं होने से परेशान है। इसके चलते ही कर्मचारी बिजली चोरी वाली जगह पहुंचे जहां उनके साथ गुस्साए ग्रामीणों ने जबरदस्त मारपीट कर दी।

Sanjay Chaturvedi | Published : Mar 1, 2023 7:37 AM IST / Updated: Mar 01 2023, 01:13 PM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान में बिजली की कटौती की जा रही हैं। बिजली पैदा करने वाली तीन बड़ी यूनिट बंद हैं और आने वाले कुछ समय तक उनके शुरू होने का भी कोई हिसाब किताब नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में बिजली विभाग परेशान है लेकिन बिजली चोरी करने वाले हैं कि मानने को ही तैयार नहीं है। ना तो बिजली चोरी करना बंद कर रहे हैं और न ही बिजली के बिल का भुगतान कर रहे हैं। एक तो फ्री की बिजली काम में ले रहे हैं और उपर से बिजली वालों को इतनी बुरी तरह से पीट रहे हैं। मामला राजस्थान के करौली और जोधपुर जिलों से है।

चोरी के कनेक्शन काटने गए थे बिजलीकर्मी

दरअसल करौली जिले के तुलसीपुरा गांव में करौली जिले की बिजली विभाग की टीम मंगलवार शाम पहुंची थी। टीम के साथ पुलिस वाले भी थे कि कहीं कोई मारपीट हो जाए तो उसे समय रहते काबू किया जा सके। आखिर जिसका डर था वही हुआ। गांव में बिजली का एक ट्रांसफार्मर था और उससे दर्जनों चोरी के कनेक्श लिए गए थे। उनको काटना जैसे ही शुरू किया गया तो गांव वाले लट्ठ ले लेकर आ गए। बिजली वालों को घेर लिया। दो को पीटा और गेहूं के खेतों में पटक पटक कर और मारा। इस बीच बाकि बिजली वाले और पुलिस वाले अपनी जान बचाकर भाग गए। बाद में पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया ।

कनेक्शन कटने का सुनकर भड़क गए ग्रामीण, बरसा दिए लाठी-डंडे

जोधपुर में भी फलौदी इलाके के चाखु थाना क्षेत्र में यही हुआ। जोधपुर जिले के बिजलीकर्मियों के साथ गांव में गए संविदाकर्मियों को गांव वालों ने बुरी तरह से पीटा। मोटाई गांव में गए बिजली वालों ने बिल बकाया का भुगतान करने की बात कही नहीं तो बिजली कनेक्शन काट देने की बात की। बस फिर क्या था माहौल खराब हो गया। संविंदा वालों को पकड़ लिया और पीट दिया गया। बिजली वाले तो भाग गए। बाद में चाखु पुलिस को इसकी सूचना दी गई और फिर केस दर्ज कराया गया है। रुपए और मोबाइल छीनने के साथ ही गंभीर मारपीट की गई है।

इसे भी पढ़े- गर्मी शुरू होने से पहले ही राजस्थान में बिजली को लेकर मची त्राहि-त्राहि: बिना नोटिस शुरू हुई कटौती, ये है वजह

Share this article
click me!