
जयपुर. राजधानी जयपुर से बेहद हैरान करने वाली खबर आई है । जयपुर के चाकसू थाना इलाके में एक दंपत्ति को सड़क पर रोक कर बदमाशों ने हदें पार कर दी। 26 साल की पत्नी को 32 साल के पति के सामने करीब करीब नग्न कर दिया और बीच सड़क उसके साथ रेप करने की कोशिश की । पति ने विरोध दर्ज किया। चीखने चिल्लाने लगे तो नजदीक रहने वाले लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आए । उसके बाद बदमाश वहां से भाग गए । बदमाशों ने धमकाया कि अगर पुलिस के पास गए तो कल फिर से यही होगा । यही कारण रहा कि इस घटना के 25 दिन के बाद पीड़ित पक्ष पुलिस के पास पहुंचा और अब केस दर्ज कराया गया।
पति ने विरोध किया तो बुरी तरह से पीटा
चाकसू थाना पुलिस ने बताया कि 3 फरवरी को चाकसू निवासी दम्पत्ति शिव विहार रोड से गुजर रहे थे । दोनों बाइक पर थे और रात के समय अपने घर की तरफ जा रहे थे । इसी दौरान एक काले रंग की स्कार्पियो में कुछ बदमाश वहां से गुजरे। उन्होंने दंपत्ति की बाइक को हल्की टक्कर मार कर सड़क पर गिरा दिया । पति पत्नी भी सड़क पर जा गिरे। जैसे ही उन लोगों ने विरोध करने की कोशिश की तो गाड़ी से उतरे बदमाशों ने पति को बंधक बना लिया और उसके सामने उसकी पत्नी से अश्लील हरकतें करने लगे ।
डर के मारे 25 दिन बाद कराया गया केस दर्ज
पत्नी ने चीखने चिल्लाने की कोशिश की तो एक बदमाश ने उसका मुंह दबा दिया और बाकी ने उसे लगभग निर्वस्त्र कर दिया । उसके बाद पति के सामने ही पत्नी को गाड़ी में डालकर रेप करने की कोशिश की। पति ने जैसे तैसे खुद को छुड़ाया और तेज तेज चिल्लाने लगा। आसपास रहने वाले लोग जैसे ही मौके पर पहुंचने लगे आरोपी वहां से भाग गए ।
।
शाहरुख, सुल्तान, अरबाज और अन्य हैं शामिल
पति - पत्नी को कई दिन तक अस्पताल में भर्ती कराया गया । कल रात इस मामले में पीड़ित महिला ने चाकसू पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। मारपीट और रेप की कोशिश करने वाले हैं आरोपियों में से कुछ नामजद बताए गए हैं। जिनमें शाहरुख , सुल्तान , अरबाज और अन्य शामिल है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।