हरियाणा के नामी बदमाश ने सीकर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने कोशिश की, पकड़ा गया तो आरोपी की बात सुन पुलिस हुई हैरान

राजस्थान के सीकर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चल रहे बाबा खाटूश्याम के लक्खी मेले को दौरान पुलिस ने हरियाणा से फरार हुए बदमाश को पकड़ा तो उसकी सच्चाई सुनकर वे लोग भी हैरान हो गए। दरअसल वह मेले में गाड़ियां चुराने आया था।

Sanjay Chaturvedi | Published : Mar 1, 2023 6:30 AM IST

सीकर (sikar). राजस्थान के सीकर जिले में इन दिनों बाबा खाटू श्याम का लक्की मेला चल रहा है। मेले में लाखों भक्तों बाबा श्याम के द्वारे अपनी अरदास लेकर पहुंच रहे हैं। लेकिन इसी बीच खाटूश्यामजी से एक बड़ी खबर आई है। यहां हरियाणा से फरार हुए एक बदमाश ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। हालांकि बदमाश पुलिस से घिरने के बाद गाड़ी सहित होद में जा गिरा। जहां से पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की

Latest Videos

दरअसल रात को खाटू श्याम जी और रींगस पुलिस को सूचना मिली कि कोई बदमाश हरियाणा बॉर्डर क्रॉस कर हनुमानगढ़ के रास्ते होते हुए इस तरफ आ रहा है। ऐसे में उन्होंने तुरंत इलाके में नाकाबंदी करवाई। जब बदमाश की गाड़ी संदिग्ध लगी तो पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया। कई किलोमीटर पीछा करने के बाद एक सुनसान रास्ते में अचानक बदमाश ने एक पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।

बचकर भागने के चक्कर में हौद में गिरा

पुलिस ने आरोपी को डराने के लिए हवाई फायर किया। इसके बाद बदमाश पास के एक खेत में बने अस्थाई होद में जा गिरा। उसकी गाड़ी भी उसके साथ ही गिर गई। पुलिस ने तुरंत उसे बाहर निकाल लिया। हौद से बचाने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करने के लिए थाने ले गई।

लक्खी मेले में गाड़ियां चुराने के लिए आया था बदमाश

जब पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपी हरियाणा निवासी अक्षय कटारिया निकला। जो एक बड़ी वाहन चोरी गैंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस को आरोपी के पास गाड़ी के लोक तोड़ने वाले कई औजार और करीब 30 चाबियां मिली है। माना जा रहा है कि आरोपी अपने साथियों के साथ मेले में चोरी करने के लिए आया था।

वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि आरोपी अब तक करीब 30 से ज्यादा लग्जरी गाडियां चुरा चुका है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला करने का भी मामला दर्ज किया है।

इसे भी पढ़े- डेढ़ किलो सोना-20 किलो चांदी और 15 लाख कैश, सब फिल्मी स्टाइल में चोरी...खिड़की-गेट को तो छुआ तक नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts