राजस्थान के सीकर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चल रहे बाबा खाटूश्याम के लक्खी मेले को दौरान पुलिस ने हरियाणा से फरार हुए बदमाश को पकड़ा तो उसकी सच्चाई सुनकर वे लोग भी हैरान हो गए। दरअसल वह मेले में गाड़ियां चुराने आया था।
सीकर (sikar). राजस्थान के सीकर जिले में इन दिनों बाबा खाटू श्याम का लक्की मेला चल रहा है। मेले में लाखों भक्तों बाबा श्याम के द्वारे अपनी अरदास लेकर पहुंच रहे हैं। लेकिन इसी बीच खाटूश्यामजी से एक बड़ी खबर आई है। यहां हरियाणा से फरार हुए एक बदमाश ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। हालांकि बदमाश पुलिस से घिरने के बाद गाड़ी सहित होद में जा गिरा। जहां से पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की
दरअसल रात को खाटू श्याम जी और रींगस पुलिस को सूचना मिली कि कोई बदमाश हरियाणा बॉर्डर क्रॉस कर हनुमानगढ़ के रास्ते होते हुए इस तरफ आ रहा है। ऐसे में उन्होंने तुरंत इलाके में नाकाबंदी करवाई। जब बदमाश की गाड़ी संदिग्ध लगी तो पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया। कई किलोमीटर पीछा करने के बाद एक सुनसान रास्ते में अचानक बदमाश ने एक पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
बचकर भागने के चक्कर में हौद में गिरा
पुलिस ने आरोपी को डराने के लिए हवाई फायर किया। इसके बाद बदमाश पास के एक खेत में बने अस्थाई होद में जा गिरा। उसकी गाड़ी भी उसके साथ ही गिर गई। पुलिस ने तुरंत उसे बाहर निकाल लिया। हौद से बचाने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करने के लिए थाने ले गई।
लक्खी मेले में गाड़ियां चुराने के लिए आया था बदमाश
जब पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपी हरियाणा निवासी अक्षय कटारिया निकला। जो एक बड़ी वाहन चोरी गैंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस को आरोपी के पास गाड़ी के लोक तोड़ने वाले कई औजार और करीब 30 चाबियां मिली है। माना जा रहा है कि आरोपी अपने साथियों के साथ मेले में चोरी करने के लिए आया था।
वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि आरोपी अब तक करीब 30 से ज्यादा लग्जरी गाडियां चुरा चुका है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला करने का भी मामला दर्ज किया है।
इसे भी पढ़े- डेढ़ किलो सोना-20 किलो चांदी और 15 लाख कैश, सब फिल्मी स्टाइल में चोरी...खिड़की-गेट को तो छुआ तक नहीं