बड़ी खबर: हरियाणा के 2 वांडेट बदमाशों को राजस्थान पुलिस ने गोलियों से भून दिया, फिल्मी अंदाज में गैंगस्टर का खात्मा

हरियाणा के भिवानी में जिंदा जलाए गए भरतपुर के जुनैद और नासिर का मामला अभी थमा नहीं था कि और मामला आ गया। अब राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के दो नामी बदमाशों को फिल्मी अंदाज में गोली से भून दिया है। इस खबर से इलाके में हड़कप मचा है।

झुझुनूं. राजस्थान पुलिस अब गिव एंड टेक पर काम कर रही है। यानि बदमाश भागने की कोशिश करते हैं तो गोली मार दी जाती है, पुलिस पर हमला करते हैं तो भी गोली मार दी जाती है। आज हरियाणा के दो बड़े बदमाशों को राजस्थान पुलिस ने गोली मार दी। दोनो पर हरियाणा में दर्जनों केस दर्ज थे। अब दोनो राजस्थान के झुझुनूं जिले के एक सरकारी अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। दोनो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

डकैतों ने परिवार को गन पॉइंट पर ले लिया था

Latest Videos

दरअसल, झुंझुनू जिले के कलोठ गांव में शनिवार को एक रिटायर्ड फौजी के यहां डकैती पड़ी । छह डकैत हथियारबंद थे और उन्होंने पूरे परिवार को गन पॉइंट पर ले लिया था । हालात यह हुई कि परिवार की महिलाओं ने जो जेवर पहने थे वह तक डकैत उतरवा ले गए। परिवार के मुखिया रिटायर्ड फौजी ने जब डकैतों का सामना करने की कोशिश की तो डकैतों ने उन्हें बुरी तरह पीटा और सर में बंदूक की बट से वार करके गंभीर घायल कर दिया ।

पुलिसकर्मी की रिवाल्वर खींच उसे गोली मार दी

उसके बाद लाखों रुपए कैश और लाखों रुपए के जेवर लूटकर डकैत फरार हो गए। इसकी सूचना झुंझुनू के एसपी मृदुल कच्छावा को शनिवार को मिली। रविवार तड़के ही पुलिस की गई टीमें बना दी गई और रविवार रात तक ऐसे कईयों को हिरासत में ले लिया गया । उनमें से दो डकैतों को आज झुंझुनू के कलोठ गांव में मौका मुआयना कराने लेकर जाया जा रहा था । इस दौरान उनमें से एक बदमाश ने जीप में बैठे पुलिसकर्मी जितेन्द्र की रिवाल्वर खींच ली और उसे गोली मार दी ।

अर्जुन और संजय हरियाणा के वांटेड बदमाश

अचानक फायर हुआ तो हडकंप मच गया। उसके बाद दोनों बदमाश उतरकर भागने लगे पुलिस वालों ने भागते हुए बदमाशों को गोलियों से भून दिया । कमर के निचले हिस्से में दोनों के कई गोलियां लगी है। पुलिस ने बताया कि अर्जुन और संजय हरियाणा के वांटेड बदमाश है। हरियाणा में कई वारदात करने के बाद से वहां से फरार हैं । अब दोनों राजस्थान में वारदातें कर रहे हैं । दोनों को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अस्पताल को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts