
झुझुनूं. राजस्थान पुलिस अब गिव एंड टेक पर काम कर रही है। यानि बदमाश भागने की कोशिश करते हैं तो गोली मार दी जाती है, पुलिस पर हमला करते हैं तो भी गोली मार दी जाती है। आज हरियाणा के दो बड़े बदमाशों को राजस्थान पुलिस ने गोली मार दी। दोनो पर हरियाणा में दर्जनों केस दर्ज थे। अब दोनो राजस्थान के झुझुनूं जिले के एक सरकारी अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। दोनो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
डकैतों ने परिवार को गन पॉइंट पर ले लिया था
दरअसल, झुंझुनू जिले के कलोठ गांव में शनिवार को एक रिटायर्ड फौजी के यहां डकैती पड़ी । छह डकैत हथियारबंद थे और उन्होंने पूरे परिवार को गन पॉइंट पर ले लिया था । हालात यह हुई कि परिवार की महिलाओं ने जो जेवर पहने थे वह तक डकैत उतरवा ले गए। परिवार के मुखिया रिटायर्ड फौजी ने जब डकैतों का सामना करने की कोशिश की तो डकैतों ने उन्हें बुरी तरह पीटा और सर में बंदूक की बट से वार करके गंभीर घायल कर दिया ।
पुलिसकर्मी की रिवाल्वर खींच उसे गोली मार दी
उसके बाद लाखों रुपए कैश और लाखों रुपए के जेवर लूटकर डकैत फरार हो गए। इसकी सूचना झुंझुनू के एसपी मृदुल कच्छावा को शनिवार को मिली। रविवार तड़के ही पुलिस की गई टीमें बना दी गई और रविवार रात तक ऐसे कईयों को हिरासत में ले लिया गया । उनमें से दो डकैतों को आज झुंझुनू के कलोठ गांव में मौका मुआयना कराने लेकर जाया जा रहा था । इस दौरान उनमें से एक बदमाश ने जीप में बैठे पुलिसकर्मी जितेन्द्र की रिवाल्वर खींच ली और उसे गोली मार दी ।
अर्जुन और संजय हरियाणा के वांटेड बदमाश
अचानक फायर हुआ तो हडकंप मच गया। उसके बाद दोनों बदमाश उतरकर भागने लगे पुलिस वालों ने भागते हुए बदमाशों को गोलियों से भून दिया । कमर के निचले हिस्से में दोनों के कई गोलियां लगी है। पुलिस ने बताया कि अर्जुन और संजय हरियाणा के वांटेड बदमाश है। हरियाणा में कई वारदात करने के बाद से वहां से फरार हैं । अब दोनों राजस्थान में वारदातें कर रहे हैं । दोनों को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अस्पताल को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।