न UPSC एक्जाम ना कोई पढ़ाई, फिर भी परचून में काम करने वाला बन गया IPS अफसर!

जयपुर में एक युवक ने फर्जी आईपीएस बनकर लड़की से सगाई कर ली और परिवार को लाखों का चूना लगा दिया। लड़की के परिवार को शक हुआ तो सच्चाई सामने आई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर ग्रामीण के प्रागपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर एक लड़की से सगाई कर ली। युवक की पहचान सुनील धोबी के रूप में हुई है, जो हमीरपुर गांव का निवासी है। यह मामला तब सामने आया जब लड़की के परिवार ने उसकी सच्चाई का पता लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

 

Latest Videos

कांस्टेबल से सीधे बन गया IPS

लड़की के पिता ने बताया कि वे अपनी बेटी के लिए अच्छे रिश्ते की तलाश कर रहे थे। इस दौरान रिश्तेदारों ने सुनील के बारे में जानकारी दी। सुनील ने अपने बारे में बताया कि वह कोटा में कांस्टेबल के पद पर रह चुका है और बाद में इनकम टैक्स विभाग में चयनित हुआ था। उसने यह भी दावा किया कि वह आईपीएस है, जो उनकी बातों पर भरोसा करने का कारण बना।

अफसर के कारण ससुराल से मिला था तगड़ा दहेज

सगाई की तैयारी के दौरान लड़की के परिवार ने सुनील को सोने-चांदी के आभूषण और नगद भेंट भी दिए। हालांकि, कुछ दिनों बाद जब लड़की का भाई अलवर गया, तो वहां उसे सुनील के फर्जी होने की जानकारी मिली। यह सुनकर परिवार दंग रह गया और उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

खुद को बताता रहा पंजाब कैडर का आईपीएस

पुलिस ने जांच शुरू की और सुनील को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, सुनील... मसूरी के आईपीएस ट्रेनिंग सेंटर के पास परचूनी की दुकान पर काम करता था। उसने तस्वीरें खींचकर अपने रिश्तेदारों को भेजी और खुद को पंजाब कैडर का आईपीएस बताता रहा। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और सुनील के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024