राजस्थान की 3 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के लिए खुशखबरी, CM गहलोत ने की बड़ी घोषणा, 1 अप्रेल से होगी लागू

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला दिवस आने से पहले ही प्रदेश की महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी है जो कि आगामी 1 अप्रेल से पूरे राज्य में लागू कर दी जाएगी। इस फैसले पर कुछ दिन पहले जारी हुए स्टेट बजट में जिक्र किया गया था।

जयपुर (jaipur). राजस्थान की करीब 3 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुश खबर दी है। महिलाओं को राजस्थान रोडवेज की बसों में 50% किराया देने के फैसले पर हाल ही में बजट पर मुख्यमंत्री ने मुहर लगाई थी और अब इस फैसले को लागू करने की तैयारी कर ली है।1 अप्रैल से राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाओं का टिकट हाफ लगेगा यानी पुरुषों को पूरा किराया देना पड़ेगा जबकि महिलाओं को आधा किराया देना होगा।आधा टिकट देने के कारण जो भी वित्तीय भार पड़ेगा वह अशोक गहलोत सरकार वहन करेगी। राजस्थान रोडवेज के अलावा निगम की बसों में अगर महिलाएं सफर करती है तो उनको कुल किराए का 30% छूट में दिया जाएगा।

राज्य की सीमा में ही लागू होगी किराया छूट

Latest Videos

राजस्थान की सीमा में यह किराया मान्य होगा। इसके बाहर आकर बसे जाती है तो नियमित किराया ही देना होगा। हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणाओं के दौरान महिलाओं से जुड़े हुए इस महत्वपूर्ण बिंदु को बजट में शामिल किया था और अब इसे लागू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को आधा टिकट फ्री करने के कारण सरकार पर करीब 3.5 करोड़ से 4 करोड़ रुपए तक का आर्थिक भार पड़ेगा। लेकिन किराया आधा करने से उन महिलाओं को सफर में आसानी होगी जो पूरा किराया नहीं दे सकती हैं।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं को मिलेगी फ्री बस सर्विस

किराए की इस घोषणा के बाद 8 मार्च के लिए भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है । 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस होने के कारण राजस्थान की तमाम महिलाओं, युवतियों को 8 मार्च के दिन रोडवेज की बसों का सफर फ्री होगा। 8 मार्च के लिए बस का किसी भी तरह का किराया दे नहीं होगा , फिर चाहे शहर में महिलाएं भ्रमण करें या फिर एक शहर से दूसरे शहर में जाने का कार्यक्रम बनाएं। किसी भी तरह का किराया दे नहीं होगा।

हर साल राजस्थान में 8 मार्च यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सरकार इस तरह का तोहफा महिलाओं को देती है। बड़ी बात यह है कि 8 मार्च के दिन रोडवेज की बसों में महिला यात्री भार सामान्य दिनों की तुलना में करीब 15 फ़ीसदी तक बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़े- Women Day 2023 : 15,000 महिलाओं ने उठाई हक की आवाज, 115 साल पहले हिलाकर रख दिया था न्यूयार्क, जानें महिला दिवस का इतिहास

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde