शादी के तुरंत बाद इस राजस्थानी बहू ने जो किया उसे करने के लिए कलेजा चाहिए, स्कूली बच्चियों के लिए किया ये काम

राजस्थान के झुंझुनू शहर से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनने के बाद लोगों के मुंह से सिर्फ तारीफ ही निकल रही है। दरअसल नई आई बहू ने अपनी मुंह दिखाई की रस्म में मिले रुपयों से ऐसा काम किया है कि जिसे करने के लिए एक बार आप भी सोचे। पढ़ें पूरी खबर।

झुंझुनू (jhunjhunu). खबर वीरों की भूमि झुंझुनू शहर से है। झुंझुनू जिले ऩे राजस्थान में सबसे ज्यादा शहीद दिए हैं। इसी जिले की एक बहू ने ऐसी मिसाल कायम की है कि बहू के साथ-साथ बहू के परिवार और दूल्हे पक्ष के परिवार की भी पूरे जिले में तारीफ हो रही है। अपने ससुराल आई नई बहू ने ऐसा काम किया जिसे करने के लिए कोई भी व्यक्ति एक बार सोचे पर इसने बिना हिचक इतने रुपयों से किया ये सामाजिक काम।

Latest Videos

शादी की रस्मों में बहू को मिले रुपए

दरअसल झुंझुनू जिले के गुढ़ा गोडजी क्षेत्र में रहने वाले महेश गढ़वाल की शादी पिछले दिनों झुंझुनू जिले के ही भोडकी गांव में रहने वाली रितिका से हुई थी। शादी के बाद घर में तमाम रिती रिवाज हुए। इन रिती रिवाज में बहू को ससुर ने मुंह दिखाई के 1 लाख 35 हजार रुपए दिए। बहू ने इसमें से अधिकतर पैसा वापस लौटाने के लिए ससुर को कहा लेकिन ससुर ने कहा यह मुंह दिखाई की रस्म है और अब यह पैसा तुम्हारा है। रितिका ने पति महेश को भी कहा कि ससुर ने उन्हें ज्यादा पैसा दिया तो महेश ने यही कहा कि यह पैसा तुम्हारा है अब तुम जो चाहो वह कर सकती हो।

बहू ने कई स्कूलों में पता कर 134 बच्चियों के नाम कराई एफडी

इस बारे में जब परिवार के कुछ लोगों को पता चला तो उनमें से एक ने बहू को राय दी यह पैसा छोटी बच्चियों के काम आ सकता है। उसके बाद तो रितिका ने गांव के कई स्कूलों में संपर्क किया और 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के नाम एफडी कराने की बात स्कूल के प्रिंसिपल से कही। 10 सरकारी स्कूलों में 10 साल की उम्र तक की 134 बच्चियां मिली, उन बच्चियों के नाम रितिका ने एफडी करा दी। हर बच्ची को 1 की एफडी दी गई । जब बच्चियां 18 साल की हो जाएंगी तो इन बच्चियों को करीब 21 सो रुपए वापस मिलेंगे ।

परिवार के लोग बहू के इस काम की कर रहे तारीफ

परिवार को जब रितिका के इस काम के बारे में पता चला तो परिवार ने रितिका को शाबाशी दी। पति महेश ससुर और अन्य लोगों ने कहा कि अब नेकी का यह काम रुकना नहीं चाहिए । इस बारे में जब गांव के लोगों को पता चला तो उन लोगों ने नई नवेली बहू की जमकर तारीफ की। लोगों का कहना था कि अक्सर शादी के बाद नया जोड़ा देश विदेश में घूमने जाने की तैयारी करता है, लेकिन गांव में आई इस नई नवेली बहू ने तो सारे रीति रिवाज ही बदल कर रख दिए । बहू ने अपने हिस्से का सारा पैसा गरीब बच्चियों के नाम कर दिया।

इसे भी पढ़े- राजस्थान के इस थानेदार ने ऐसा काम किया है जो कि हर कोई नहीं कर सकता, अब जमकर हो रही तारीफ

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा