राजस्थान के उदयपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जरा सी बात पर दो भाइयों ने युवक को इतने चाकू मारे की उसकी मौेके पर ही मौत हो गई। इस सनसनीखेज घटना के बाद से इलाके में कोहराम मचा हुआ है।
जोधपुर. क्या आप सोच सकते हैं कि चलती बाइक से गुटका थूकने के दौरान मामूली सा विवाद हुआ और इस विवाद में एक 8 साल के बच्चे के सामने उसके चाचा को दो भाइयों ने 17 बार चाकू मारे हो । ऐसा हुआ है राजस्थान के जोधपुर इलाके में, पुलिस ने पहले इस मामले को गंभीर मारपीट की श्रेणी में रखा था लेकिन जब चाकू लगने वाले व्यक्ति की मौत हो गई तो पुलिस ने इस मामले में हत्या की धाराएं और जोड़ दी । अब हत्या के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मासूम बच्चे के सामने उसके चाचा की बेरहमी से कर दी हत्या
जोधपुर जिले की सरदारपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है । पुलिस ने बताया कि रातानाडा इलाके में रहने वाला 25 साल का युवक गोविंद अपने 8 साल के भतीजे हिमांशु के साथ महाशिवरात्रि के दिन शिव भगवान की पूजा करने के बाद घर लौट रहा था। चाचा और भतीजा घर पहुंचने वाले ही थे कि इसी दौरान रातानाडा इलाके में ही पास से गुजर रही एक बाइक पर बैठे एक युवक ने हिमांशु की तरफ गुटका थूक दिया । गुटखा थूकने के बाद हिमांशु के कपड़े गंदे हो गए , तो उसके चाचा गोविंद ने बाइक को स्पीड से दौड़ाया और गुटका थूकने वाले दोनों लड़कों को आगे जाकर रोक लिया ।
एक ने पकड़ा तो दूसरा मारता रहा चाकू
उसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ तो विवाद के दौरान बाइक सवार एक लड़के ने गोविंद के हाथ पकड़े और दूसरे ने गोविंद के पेट और पैर पर चाकू से 17 बार बार किए । मासूम बच्चा चीखता चिल्लाता रह गया । वार करने के बाद दोनों हमलावर वहां से फरार हो गए । बाद में इसकी सूचना परिवार के लोगों को मिली तो गोविंद को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर गोविंद की कल मौत हो गई ।
मामूली सी बात पर कर दी हत्या-मचा इलाके में कोहराम
पुलिस ने इस मामले में हरिजन बस्ती में रहने वाले संजय और रोहित नाम के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है । दोनों की उम्र 25 से 28 साल के बीच है । पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए , वहां से बाइक का नंबर मिला और इन बाइक के नंबर को ट्रेस करते हुए आरोपियों तक पहुंच गए । मामूली विवाद में हत्या की इस घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।