
अजमेर. राजस्थान में इस साल बोर्ड की परीक्षा दे रहे 15 भाग से भी ज्यादा बच्चों के लिए बड़ी खबर आई है। परीक्षा का टाइम टेबल पहले जारी कर दिया गया था , लेकिन इस टाइम टेबल में आंशिक बदलाव किया गया है । दरअसल सरकार ने 3 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण सरकारी अवकाश घोषित कर दिया है। ऐसे में इस दिन होने वाली परीक्षाएं अब 4 अप्रैल यानी मंगलवार को होगी । मंगलवार के दिन को वेकेंट रखा गया था , लेकिन अब उस दिन परीक्षा रखी गई है ।
इन पेपर की बदली गई तारीख
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने बताया कि 3 अप्रैल को जो परीक्षा तिथि जारी की गई थी अब उन्हें बदल दिया गया है । दसवीं कक्षा का गणित का पेपर था उसे अगले दिन शिफ्ट कर दिया गया है और 12वीं परीक्षा का कंप्यूटर विज्ञान एवं इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज विषय का पेपर था उसे भी बदल दिया गया है । परीक्षा का टाइम टेबल में जो बदलाव किया गया है उसे बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिया गया है । किसी भी जिले का विद्यार्थी स्थानीय शिक्षकों से भी संपर्क कर सकते हैं।
इन वेबासाइट पर देख सकते हैं नया टाइम टेब
बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के लिए इस बार पहले से ज्यादा सख्ती की गई है। बोर्ड परीक्षा 2023 के सभी बोर्ड की वेबसाइट पर डालना आज से शुरू कर दिया गया है । आने वाले कुछ दिनों में सभी स्कूलों को अपने-अपने सत्रांक वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। इन्हें कुछ दिन के बाद वेबसाइट से निशुल्क देखा जा सकेगा।
जानिए बोर्ड को क्यों बदलनी पड़ी तारीख
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा में नकल रोकने के लिए पिछले साल की तुलना में अधिक फ्लाइंग टीम बनाई गई है, ताकि समय रहते हैं नकल रोक ली जाए। परीक्षा के पेपर सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग के बीच सेफ में रखे जाएंगे और इसी रिकॉर्डिंग के बीच सेफ से निकाले जाएंगे। पेपर कौन रखेगा, कौन निकालेगा, कहां रखे जाएंगे, हर चीज के बारे में प्लानिंग कर ली गई है । राजस्थान के 1000 से भी ज्यादा परीक्षा सेंटर संवेदनशील है, ऐसे में उन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर मॉनिटरिंग की जाएगी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।