8 लाख में खरीदा था टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर, राजस्थान RPSC परीक्षा में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Published : Mar 01, 2023, 05:08 PM IST
Udaipur News Biggest disclosure in RPAAC paper leak case

सार

राजस्थान में आरपीएएसी पेपर लीक के मामले में आरोपियों की  गिरफ्तारी के बाद रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। उदयपुर  से अब जो खुलासा हुआ वो हैरान करने वाला है। जहां किसी को एक पेपर आठ लाख तो किसी को 40 लाख में पटवारी का पेपर बेंचा था।

उदयपुर. आरपीएएसी पेपर लीक के मामले में बड़ा अपडेट है। इस मामले में मास्टर माइंड एक लाख के इनामी भूपेन्द्र सारण की गिरफ्तारी के बाद राज खुल रहे हैं और हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब ताजा मामला उदयपुर जिले से सामने आया हैं। सारण ने पुलिस को बताया कि उसने एक पटवारी को भी पेपर बेचा था ओर वह भी आठ लाख रुपए में। इस पटवारी ने इस पेपर को कई लोगों को बेचा और उसके बाद इससे करोड़ों रुपए बनाए। इस पटवारी को आखिर अरेस्ट कर लिया गया है और अब उसे गुपचुप तरीके से कोर्ट में पेश कर तीन मार्च तक रिमांड पर ले लिया गया हैं।

40 लाख में खरीदा था एक पेपर

मिली जानकारी के अनुसार गमाराम लिखेरी नाम के पटवारी को अरेस्ट कर चुपचाप कोर्ट में पेश कर उसकी तीन मार्च तक की रिमांड ली है। प्रांरभिक पूछताछ में पता चला कि कि भूपेन्द्र ने करीब चालीस लाख रुपए में सरकारी शिक्षक शेर सिंह से पेपर खरीदा था और उसके बाद भूपेन्द्र ने कई लोगों को पेपर बेचा। उनमें लाखेरी का भी नाम शामिल है। लाखेरी के बारे में जानकारी मिली है कि उसने यह पेपर कई अभ्यर्थी को बेचा और करीब दो से ढाई करोड़ रुपए तक की कमाई कर डाली।

अब तक 60 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि इस मामले में अब तक साठ लोग अरेस्ट हो चुके हैं। उनमें पेपर लेने वाले, पेपर बेचने वाले, पेपर बेचने वालों के परिवार वाले और भी बहुत लोग शामिल हैं। हांलाकि इनमें से करीब चालीस से भी ज्यादा लोगों को जमानत भी मिल चुकी है। शेरसिंह और सुरेश ढाका को अरेस्ट करना अभी बाकि है। वे इस मामले में सबसे बड़े अपराधी हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट