8 लाख में खरीदा था टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर, राजस्थान RPSC परीक्षा में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

राजस्थान में आरपीएएसी पेपर लीक के मामले में आरोपियों की  गिरफ्तारी के बाद रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। उदयपुर  से अब जो खुलासा हुआ वो हैरान करने वाला है। जहां किसी को एक पेपर आठ लाख तो किसी को 40 लाख में पटवारी का पेपर बेंचा था।

उदयपुर. आरपीएएसी पेपर लीक के मामले में बड़ा अपडेट है। इस मामले में मास्टर माइंड एक लाख के इनामी भूपेन्द्र सारण की गिरफ्तारी के बाद राज खुल रहे हैं और हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब ताजा मामला उदयपुर जिले से सामने आया हैं। सारण ने पुलिस को बताया कि उसने एक पटवारी को भी पेपर बेचा था ओर वह भी आठ लाख रुपए में। इस पटवारी ने इस पेपर को कई लोगों को बेचा और उसके बाद इससे करोड़ों रुपए बनाए। इस पटवारी को आखिर अरेस्ट कर लिया गया है और अब उसे गुपचुप तरीके से कोर्ट में पेश कर तीन मार्च तक रिमांड पर ले लिया गया हैं।

40 लाख में खरीदा था एक पेपर

Latest Videos

मिली जानकारी के अनुसार गमाराम लिखेरी नाम के पटवारी को अरेस्ट कर चुपचाप कोर्ट में पेश कर उसकी तीन मार्च तक की रिमांड ली है। प्रांरभिक पूछताछ में पता चला कि कि भूपेन्द्र ने करीब चालीस लाख रुपए में सरकारी शिक्षक शेर सिंह से पेपर खरीदा था और उसके बाद भूपेन्द्र ने कई लोगों को पेपर बेचा। उनमें लाखेरी का भी नाम शामिल है। लाखेरी के बारे में जानकारी मिली है कि उसने यह पेपर कई अभ्यर्थी को बेचा और करीब दो से ढाई करोड़ रुपए तक की कमाई कर डाली।

अब तक 60 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि इस मामले में अब तक साठ लोग अरेस्ट हो चुके हैं। उनमें पेपर लेने वाले, पेपर बेचने वाले, पेपर बेचने वालों के परिवार वाले और भी बहुत लोग शामिल हैं। हांलाकि इनमें से करीब चालीस से भी ज्यादा लोगों को जमानत भी मिल चुकी है। शेरसिंह और सुरेश ढाका को अरेस्ट करना अभी बाकि है। वे इस मामले में सबसे बड़े अपराधी हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार