राजस्थान से गैंगस्टर लॉरेंस को लेकर बड़ी खबरः पुलिस ने दिखा दी औकात, इस हालत में जेल में काटी रात

राजस्थान के जी क्लब में हुई फायरिंग मामले में पूछताछ करने के लिए खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब से प्रदेश लाया गया है। यहां लाने के बाद पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी औकात याद दिला दी। जयपुर के थानें की हवालात में बंद रहा, जमीन पर सोया।

जयपुर (jaipur). गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई। एक ऐसा नाम जो कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई स्टेट में वांडेट अपराधी के रूप में दर्ज है। गैंगस्टर लॉरेंस को काफी समय पहले दिल्ली पुलिस ने पकड लिया था और उसके बाद उसे तिहाड़ में बंद कर दिया गया था। लेकिन उस पर इतने केस दर्ज हैं कि अब उसे कई राज्यों की पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर जा रही हैं। उसके खिलाफ एक केस जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में भी दर्ज है और इसी केस में पूछताछ के लिए उसे जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में लाया गया है। जवाहर पुलिस ने पंजाब से उसे प्रोडेक्शन वारंट पर लिया, जयपुर लाते ही उसे उसकी औकात याद दिला दीं।

कॉलर पकड़कर घसीटा, धक्के मारकर हवालात में फेंका, जमीन सुंघा दी नामी गैंगस्टर को

Latest Videos

जयपुर की जवाहर सर्किल पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को जवाहर सर्किल इलाके में पिछले दिनों जी क्लब पर फायरिंग के एक मामले में पकड़ा था। उसे थाने लाने के बाद उसे हवालात में बंद कर दिया गया। आज थाने से ही वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए उसकी पेशी कराई गई हैं। उसे रिमांड पर लिया गया है और अब पूछताछ की जा रही है। थाने को अंदर और बाहर से हथियारबंद जवानों ने घेर रखा है।

जेल के अंदर जाने में दिखा रहा था अकड़, पुलिस ने दिखाई औकात

जयपुर पुलिस ने बताया कि देर रात उसे थाने लाया गया। वह हवालात में जाने से इंकार कर रहा था तो उसे घसीटते हए हवालाता में लाया गया और उसके बाद उसे अंदर धकेल दिया गया। वह पूरी रात हवालात की फर्श पर पड़ा रहा। आज उसे पेशी कराई गई है। उसके साथियों के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। लॉरेंस और उसके गुर्गों पर जयपुर और राजस्थान के कई शहरों कई कारोबारियों से रंगदारी मांगने के केस दर्ज हैं। जयपुर में ही करीब छह से ज्यादा केस हैं।

इसे भी पढ़े- सबसे बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भारी सुरक्षा में पंजाब से राजस्थान ला रही पुलिस, इस केस में होगी पूछताछ

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम