
जयपुर (jaipur). गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई। एक ऐसा नाम जो कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई स्टेट में वांडेट अपराधी के रूप में दर्ज है। गैंगस्टर लॉरेंस को काफी समय पहले दिल्ली पुलिस ने पकड लिया था और उसके बाद उसे तिहाड़ में बंद कर दिया गया था। लेकिन उस पर इतने केस दर्ज हैं कि अब उसे कई राज्यों की पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर जा रही हैं। उसके खिलाफ एक केस जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में भी दर्ज है और इसी केस में पूछताछ के लिए उसे जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में लाया गया है। जवाहर पुलिस ने पंजाब से उसे प्रोडेक्शन वारंट पर लिया, जयपुर लाते ही उसे उसकी औकात याद दिला दीं।
कॉलर पकड़कर घसीटा, धक्के मारकर हवालात में फेंका, जमीन सुंघा दी नामी गैंगस्टर को
जयपुर की जवाहर सर्किल पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को जवाहर सर्किल इलाके में पिछले दिनों जी क्लब पर फायरिंग के एक मामले में पकड़ा था। उसे थाने लाने के बाद उसे हवालात में बंद कर दिया गया। आज थाने से ही वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए उसकी पेशी कराई गई हैं। उसे रिमांड पर लिया गया है और अब पूछताछ की जा रही है। थाने को अंदर और बाहर से हथियारबंद जवानों ने घेर रखा है।
जेल के अंदर जाने में दिखा रहा था अकड़, पुलिस ने दिखाई औकात
जयपुर पुलिस ने बताया कि देर रात उसे थाने लाया गया। वह हवालात में जाने से इंकार कर रहा था तो उसे घसीटते हए हवालाता में लाया गया और उसके बाद उसे अंदर धकेल दिया गया। वह पूरी रात हवालात की फर्श पर पड़ा रहा। आज उसे पेशी कराई गई है। उसके साथियों के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। लॉरेंस और उसके गुर्गों पर जयपुर और राजस्थान के कई शहरों कई कारोबारियों से रंगदारी मांगने के केस दर्ज हैं। जयपुर में ही करीब छह से ज्यादा केस हैं।
इसे भी पढ़े- सबसे बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भारी सुरक्षा में पंजाब से राजस्थान ला रही पुलिस, इस केस में होगी पूछताछ
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।