सार
देश के सबसे बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब से कड़ी सुरक्षा के बीच जी क्लब में हुई फायरिंग के मामले में पूछताछ के लिए राजस्थान लाया जा रहा है। इस गैंगस्टर के प्रदेश के अलग अलग शहरों के कई केस दर्ज हैं।
जयपुर (jaipur). राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में दहशत फैलाने वाले गैंगस्टर को आखिर राजस्थान लाया जा रहा हैं। गैंगस्टर का नाम है लॉरेंस विश्नोई....। केस इतने दर्ज हैं अलग अलग स्टेट में कि, पिछले छह महीनों से लॉरेंस अलग अलग शहरों में पुलिस के पास प्रोडेक्शन वारंट पर ही चल रहा है। पंजाब से उसे पहले जयपुर लाया जा रहा है और फिर उसके बाद जयपुर के अलावा अन्य शहरों में भी उसे प्रोडक्शन वारंट पर लिया जा सकता है।
जी क्लब में हुई फायरिंग में इस गैंगस्टर के गुट के लोगों ने की
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस अफसरों का कहना है कि जयपुर में पिछले दिनों जवाहर सर्किल इलाके में स्थित जी क्लब पर फायरिंग हुई थी। इसी फायरिंग में कई बदमाश पकडे गए। तीन को तो पुलिस ने गोली भी मार दी थी क्योंकि वे पुलिस सुरक्षा से भाग रहे थे। उनको अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। जी क्लब में फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस के गुर्गे रितिक बॉक्सर और लॉरेंस के भाई अनमोल ने ली थी। रितिक और अनमोल तो विदेश में हैं।लॉरेंस पकड़ा जा चुका है तो उसे अब अलग अलग राज्यों में प्रोडेक्शन वारंट पर भेजा जा रहा है।
पहले भी पूछताछ के लिए लाया जा चुका है प्रदेश में
इससे पहले भी एक बार एक बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में लॉरेंस को गांधी नगर थाने जयपुर लाया गया था। वहां पर पूछताछ की गई थी। इस बार उसे संभवतः जवाहर सर्किल या मालवीय नगर थाने में रखा जा सकता है। दोनो ही थानों में भारी पुलिस सुरक्षा की जा रही है। लोकल पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से भी जाब्ता मांगा गया है। उसे दो से तीन दिन जयपुर में रखा जा सकता है।
इसे भी पढ़े- जयपुर में बवालः देर रात क्लब के बाहर 19 राउंड फायर किए, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने ली जिम्मेदारी