सार

राजस्थान के जयपुर शहर में सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां के एक नामी क्लब के सामने शनिवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। गनीमत रही कि घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मौके पर पुलिस को 19 खोल और 1 जिंदा कारतूस मिला है।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में साल 2022 भयंकर गैंगवार वाला रहा। पूरे साल भर में करीब 14 गैंगवार हुई जिनमें 7 से ज्यादा बदमाशों की हत्या कर दी गई। हर तीसरी गैंगवार में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया गया। यह गैंगवार नए साल में भी नजर नहीं आ रही है। गैंगवार की शुरुआत जयपुर शहर से हुई है। जयपुर में शनिवार देर रात एक नामी क्लब के बाहर बाइक पर आए तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। इस फायरिंग में फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन पुलिस को मौके से गोली के 19 खोल बरामद हुए हैं। साथ ही एक जिंदा कारतूस भी पुलिस को मिला है।

पुलिस कुछ जांच करती उससे पहले गैंग ने ली जिम्मेदारी

पुलिस जांच पड़ताल करती और पता लगाने की कोशिश करती इससे पहले ही सोशल मीडिया पर कुछ बदमाशों ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ले ली । इन बदमाशों मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से यह जिम्मेदारी ली है । अब पुलिस सोशल मीडिया की इस पोस्ट की हकीकत जानने की कोशिश कर रही है ,साथ ही आरोपियों की जांच पड़ताल सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यम से कर रही है। यह वारदात जयपुर शहर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित जी क्लब के बाहर हुई है।

नामी क्लब के बाहर हुई फायरिंग

जवाहर सर्किल पुलिस ने बताया कि देर रात करीब 1:00 बजे सूचना मिली कि कुछ लोग फायरिंग कर रहे हैं। जैसे ही सूचना मिली तुरंत पुलिस की जीपें क्लब के बाहर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही बाइक सवार तीन बदमाश वहां से फरार हो गए थे। पुलिस ने कुछ सबूत मौके से जमा किए हैं। इस बीच पुलिस को सोशल मीडिया पर जो पोस्ट मिली है, उसमें लिखा गया है कि जी क्लब जयपुर पर जो फायरिंग हुई है यह मैंने यानी ऋतिक बॉक्सर और अनमोल विश्नोई ने करवाई है । याद रहे सबका नंबर आएगा। जय बलकारी , एलबी गैंग।

इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी लिखा गया है। उधर पुलिस रितिक और अनमोल की तलाश में जुट गई है। साथ ही अन्य माध्यमों से भी आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का मानना है कि यह फायरिंग दहशत फैलाने और रंजिश के चलते की गई है।

इसे भी पढ़े- भिंड में चुनावी रंजिश में जमकर फायरिंग, तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत