राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है 12 वीं पास युवाओं लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लैब टेक्नीशियन के लिए भर्ती निकाली गई है। इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट 31 मई से 30 जून तक आवेदन कर सकते है।
जयपुर, 29 मई. राजस्थान में यह चुनाव का साल है। साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब 6 महीने से लगातार तैयारियां कर रहे हैं। हर पेंडिंग काम को ट्रैक पर लाया जा रहा है ताकि उसे पूरा किया जा सके। ऐसा ही एक काम है सरकारी नौकरी का जिसमें बहुत सारी सरकारी भर्तियां जो सरकार ने निकाल तो दी थी लेकिन उनका कुछ हो नहीं सका। उन भर्तियों की अब खैर खबर ली जा रही है।
राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग में निकली वैकेंसी
ऐसी ही एक भर्ती है लैब टेक्नीशियन की। यह भर्ती स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराए जाने की तैयारी शुरू कर दी है। 2007 पदों पर होने वाली इस भर्ती में 12वीं पास छात्र सीधे शामिल हो सकते हैं। भर्ती में सफल होने वाले को अशोक गहलोत सरकार 32 हजार 300 रुपए प्रतिमाह की सैलरी देगी।
राजस्थान में होने वाली सरकारी एग्जाम के लिए नहीं ली जाएगी फीस
दरअसल लैब टेक्नीशियन के पद के लिए सरकार बहुत ज्यादा अनुभवी व्यक्ति को नहीं तलाश रही है। 12वीं पास छात्र भी राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन ऑनलाइन होगा और सबसे बड़ी बात यह है कि राजस्थान में होने वाली किसी भी सरकारी भर्ती में किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस भर्ती में शामिल होने के लिए 12 वीं पास होना जरूरी है , साथ ही पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है और उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होना जरूरी है। आरक्षण वाले अभ्यर्थियों के लिए यह उम्र बढ़ाई गई है ।
लैब टेक्नीशियन के लिए साइंस में 12वीं पास होना आवश्यक
12वीं पास जो भी छात्र इसमें आवेदन करना चाहते हैं उनका विज्ञान से 12वीं पास करना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सरकार यह जो लैब टेक्नीशियन भर्ती करेगी उन्हें सीनियर लैब टेक्नीशियन के अधीन काम पर लगाया जाएगा। अधिकतर को बड़े जिलों में बड़े अस्पताल लगाया जाएंगे। जहां पर वर्क लोड अन्य अस्पतालों से ज्यादा है।
राजस्थान के सरकारी हॉस्पिटल में ट्रेंड के साथ लर्निंग स्टाफ की जरूरत
राजस्थान के 7 शहरों में बड़े सरकारी अस्पताल हैं, जिनमें हर रोज दो लाख से ज्यादा का आउटडोर है। इन अस्पतालों में जयपुर, जोधपुर , उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर और कोटा जिले के अस्पताल शामिल है। इन सरकारी अस्पतालों में हर रोज बड़ी संख्या में आउटडोर में मरीज दिखाने आते हैं। ऐसे में ट्रेंड स्टाफ के साथ-साथ लर्निंग स्टाफ का होना भी जरूरी है।
इस भर्ती के बारे में कहा जा रहा है कि 31 मई 2023 से लेकर 30 जून तक इसके लिए आवेदन किए जा सकते हैं और आने वाले 2 से 3 महीनों में इसकी परीक्षा आयोजित की जाएगी और उसके बाद परिणाम निकाले जाएंगे। फिर पोस्टिंग दे दी जाएगी। इस जॉब की प्रारंभिक सैलरी 32,300 होगी। इस एग्जाम के लिए कैंडिडेट www.rsmssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
इसे भी पढ़ें- Indian Navy Agniveer Recruitment 2023: नेवी में 1300 पदों पर होंगी भर्तियां, यहां करें आवेदन