राजस्थान के कोटा शहर से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। जहां जहरीला और 5 फीट लंबा सांप कोबरा बेडरूम में बिस्तर पर मिला। जैसे ही परिवार ने कंबल हटाया तो डबल बेड पर कोबरा फन फैलाकर बैठ गया।
कोटा. राजस्थान के कोटा शहर से खबर है। कोटा शहर समेत लगभग पूरे राजस्थान में इन दिनों भारी बारिश और आंधी , तूफान चल रहा है । ऐसे में कई इलाकों में सांप निकलने की खबरें सामने आ रही है। पिछले दिनों जयपुर में रहने वाले विनीत शर्मा के यहां करीब 8 फीट लंबा कोबरा सांप निकला। अब एक और कोबरा सांप कोटा से पकड़ा गया है। यह सांप तो बिस्तर में आराम फरमाता हुआ मिला, जैसे ही कंबल हटाया वैसे ही सांप फन फैलाकर बैठ गया । करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद उसे काबू किया जा सका। गनीमत यह रही कि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया नहीं तो बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती थी।
कोटा में बेडरूम के अंदर आराम फरमा रहा था सांप
दरअसल, सांप पकड़ने वाले सांप मित्र गोविंद शर्मा ने इस सांप को रेस्क्यू किया और उसके बाद इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया । गोविंद शर्मा ने बताया कि आज सवेरे करीब 8:00 बजे कोटा के गणेश नगर कॉलोनी में रहने वाले रामप्रसाद के यहां से फोन आया था । उन्होंने कहा कि हम परिवार के सभी लोग घर की पहली मंजिल पर बैठे हुए हैं और नीचे वाले फ्लोर में बेडरूम में काला सांप घूम रहा है। वह डबल बेड पर बैठा हुआ है। जब बिस्तर को हटाने के लिए उसे समेटा गया तो वह बाहर निकल आया और उसने हमला करने की कोशिश की, नीचे के सभी कमरे बंद करके परिवार के सारे लोग ऊपर चले गए ।
कंबल के नीचे फन फैलाकर बैठा था सांप
सांप मित्र गोविंद शर्मा ने बताया कि जब वे लोग राम प्रसाद के घर में पहुंचे तो सांप नहीं दिखाई दिया। लेकिन जब बेडरूम के आसपास देखा तो उसकी पूंछ दिखाई दी। जैसे ही कंबल को हटाया सांप फन फैलाकर सामने आ गया । उसे काबू करने में करीब 2 घंटे का समय लगा । उसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। गोविंद शर्मा ने बताया कि जो सांप पकड़ा गया था वह करीब 5 फीट का है और पूरी तरह से व्यस्क है। वह हट्टा कट्टा है और कोबरा सांप है। कोबरा सांप जिसके एक बार ही काटने से मौत होना लगभग तय है। फिलहाल सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है ।
टोंक में मिला था सांपों का पूरा कुनबा
कुछ दिन पहले इसी तरह टोंक जिले में भी सांपों का पूरा का पूरा कुनबा मिला था। कोबरा सांप के जोड़े ने करीब 40 से ज्यादा अंडे दिए थे और उसमें से छोटे-छोटे सांप निकले, जो एक घर के बाहर पानी भरने वाली जगह पर आकर इकट्ठा हो गए थे। परिवार की महिला जैसे ही सवेरे जागी और पानी भरने के लिए उसने नल चलाया उसके हाथ पर सांप आकर गिरा । वहां से करीब 40 से ज्यादा सांप रेस्क्यू किए गए थे और उन्हें जंगल में छोड़ा गया था।
देखिए दिल दहला देने वाला सांप का ये वीडियो