पति-पत्नी ने सजधज कर खाया पकवान, लेकिन एनिवर्सरी गिफ्ट से पहले कर लिया सुसाइड

जयपुर में करवाचौथ के बाद पति-पत्नी ने की आत्महत्या। वेडिंग एनिवर्सरी से पहले परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़। झगड़े के बाद पत्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी, पति ने फांसी लगाई।

जयपुर. करवाचौथ मनाने के बस कुछ दिन बाद ही परिवार में एक और खुशी आने वाली थी। जिसका इंतजार खासतौर पर बच्चे कर रहे थे। वह खुशी थी 9 नवंबर को, मम्मी और पापा की मैरिज ऐनिवर्सरी। दोनो बच्चों और परिवार के कुछ सदस्यों ने सरप्राइज गिफ्ट देने की तैयारी कर ली थी। लेकिन करवा चौथ पर हुए मौत के तांडव के बाद अब यह ऐनिवर्सरी कभी नहीं आएगी। हम बात कर रहे हैं राजधानी जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में हुए घटनाक्रम की....। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दोनो बच्चों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

करवा चौथ पूजन के बाद पति-पत्नी ने कर लिया सुसाइड

Latest Videos

दरअसल जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में रविवार को करवाचौथ पर पति और पत्नी दोनो ने सुसाइड कर लिया। 40 साल का घनश्याम उस दिन जरा देरी से घर आया था और इसी कारण पत्नी मोनिका के साथ उसका विवाद हो गया। दोनों एक दूसरे पर चीखने लगे तो परिवार ने दोनों को काबू किया और उसके बाद करवा चौथ की पूजा की गई। लेकिन उस रात जो हुआ उसने पूरे घर को हिला दिया। पुलिस ने परिवार से पूछताछ के बाद बताया कि घनश्याम और मोनिका के बीच विवाद थमा नहीं था। दोनो में फिर से जिद बहस हुई थी।

रात 12 बजे पत्नी हो गई टुकड़े-टुकड़े, तो पति फंदे से लटका मिला

इसी कारण देर रात करीब साढ़े बारह बजे मोनिका चुपचाप घर से निकली और नजदीक ही रेलवे की पटरियों पर पहुंच गई। वहां से गुजर रही ट्रेन के आगे कूद गई और पल में ही उसके टुकड़े हो गए। देर रात करीब डेढ़ बजे उसे तलाश करता हुआ पति घनश्याम वहां पहुंचा तो दंग रह गया। वापस घर आया और देर रात करीब दो बजे पत्नी मोनिका की साड़ी से उसने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। नेटवर्क मार्केटिंग का काम करने वाले घनश्याम ने अपने भाई को मोबाइल से कई मैसेज भेजे थे। लेकिन रात में भाई वह देख नहीं सका।

जो बच्चे मम्मी-पापा को देने वाले थे गिफ्ट, उन्होंने चिता को दी आग

बताया जा रहा है कि मोनिका और घनश्याम की वेडिंग ऐनिवर्सरी 9 नवम्बर को आने वाली थी। दोनो की शादी को 15 साल हो गए थे। दोनो बच्चे आयुष और निक्कू अपने मम्मी और पापा को गिफ्ट देने वाले थे। लेकिन अब  जिन हाथों से वह गिफ्ट देने बाले थे उन्हीं हाथों से उनकी चिता को आग दी। पूरा परिवार सदमे में चल रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute