खतरनाक शौक में बेटे ने विधवा मां के 70 लाख कर दिए बर्बाद, सच हिलाकर रख देगा

Published : Oct 22, 2024, 10:49 AM ISTUpdated : Oct 22, 2024, 10:50 AM IST
online gaming

सार

कोटा में एक विधवा मां के बैंक खाते से 70 लाख रुपये गायब। पुलिस जांच में बेटा ही गुनहगार निकला, जिसने ऑनलाइन गेमिंग में सारे पैसे उड़ा दिए।

कोटा. राजस्थान ही नहीं बल्कि देश भर में ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज युवाओं में काफी बढ़ता जा रहा है। केवल युवा ही नहीं बल्कि नाबालिग भी अभी पूरे दिन इसी में लगे रहते हैं। देशभर से कई ऐसे मामले सामने आते हैं जहां ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में बच्चे लाखों रुपए बर्बाद कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा से सामने आया है। जहां पर राजस्थान परमाणु बिजली घर के मृतक कर्मचारी की पत्नी के खाते से करीब 70 लाख रुपए गायब कर दिए। जब अकाउंट में पैसे नहीं मिले तो महिला ने बैंक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो बेटा दोषी पाया गया जिसके बाद पुलिस में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

रावतभाटा पुलिस ने उजागर किया पूरा मामला

रावतभाटा पुलिस के अनुसार महिला ने अपने बैंक अकाउंट में से 70 लाख रुपए गायब होने का मामला दर्ज करवाया। महिला ने अपने पैसों की फिक्स्ड डिपोजिट करवाई हुई थी। जब इसका इंटरेस्ट नहीं मिला तो उन्होंने बैंक में मालूम किया। तो बैंक द्वारा उन्हें जवाब दिया गया कि आपने लोन लिया हुआ है ऐसे में इंटरेस्ट नहीं मिलेगा।

योनो एप पूरे पैसे किए थे गायब

इसके बाद महिला द्वारा पुलिस में शिकायत दी गई तो जांच में सामने आया कि बिजलीघर के मृतक कर्मचारी केदारनाथ की पत्नी के बेटे बद्रीनाथ के द्वारा मोबाइल में योनो एप डाउनलोड करके और ओटीपी लेटर रुपए ट्रांसफर किए गए थे। जब पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन की तो सामने आया कि इसमें बैंक की कोई भी गलती नहीं थी। सब कुछ ऑनलाइन सिस्टम के जरिए महिला के अधिकृत नंबर से ही हुआ था।

आरोपी बेटे ने ऑनलाइन गेमिंग के शौक में को भी छोड़ दिया

वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया कि वह पिछले 2 साल से अपनी मां से अलग रह रहा था।आरोपी बेटे बद्रीनाथ ने यह पूरा अमाउंट ऑनलाइन गेमिंग में बर्बाद किया है। फिलहाल अब पुलिस आरोपी बैठे बद्रीनाथ से पूछताछ में लगी हुई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी