खतरनाक शौक में बेटे ने विधवा मां के 70 लाख कर दिए बर्बाद, सच हिलाकर रख देगा

कोटा में एक विधवा मां के बैंक खाते से 70 लाख रुपये गायब। पुलिस जांच में बेटा ही गुनहगार निकला, जिसने ऑनलाइन गेमिंग में सारे पैसे उड़ा दिए।

कोटा. राजस्थान ही नहीं बल्कि देश भर में ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज युवाओं में काफी बढ़ता जा रहा है। केवल युवा ही नहीं बल्कि नाबालिग भी अभी पूरे दिन इसी में लगे रहते हैं। देशभर से कई ऐसे मामले सामने आते हैं जहां ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में बच्चे लाखों रुपए बर्बाद कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा से सामने आया है। जहां पर राजस्थान परमाणु बिजली घर के मृतक कर्मचारी की पत्नी के खाते से करीब 70 लाख रुपए गायब कर दिए। जब अकाउंट में पैसे नहीं मिले तो महिला ने बैंक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो बेटा दोषी पाया गया जिसके बाद पुलिस में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

रावतभाटा पुलिस ने उजागर किया पूरा मामला

रावतभाटा पुलिस के अनुसार महिला ने अपने बैंक अकाउंट में से 70 लाख रुपए गायब होने का मामला दर्ज करवाया। महिला ने अपने पैसों की फिक्स्ड डिपोजिट करवाई हुई थी। जब इसका इंटरेस्ट नहीं मिला तो उन्होंने बैंक में मालूम किया। तो बैंक द्वारा उन्हें जवाब दिया गया कि आपने लोन लिया हुआ है ऐसे में इंटरेस्ट नहीं मिलेगा।

Latest Videos

योनो एप पूरे पैसे किए थे गायब

इसके बाद महिला द्वारा पुलिस में शिकायत दी गई तो जांच में सामने आया कि बिजलीघर के मृतक कर्मचारी केदारनाथ की पत्नी के बेटे बद्रीनाथ के द्वारा मोबाइल में योनो एप डाउनलोड करके और ओटीपी लेटर रुपए ट्रांसफर किए गए थे। जब पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन की तो सामने आया कि इसमें बैंक की कोई भी गलती नहीं थी। सब कुछ ऑनलाइन सिस्टम के जरिए महिला के अधिकृत नंबर से ही हुआ था।

आरोपी बेटे ने ऑनलाइन गेमिंग के शौक में को भी छोड़ दिया

वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया कि वह पिछले 2 साल से अपनी मां से अलग रह रहा था।आरोपी बेटे बद्रीनाथ ने यह पूरा अमाउंट ऑनलाइन गेमिंग में बर्बाद किया है। फिलहाल अब पुलिस आरोपी बैठे बद्रीनाथ से पूछताछ में लगी हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts