राजस्थान में गुरुवार की रात आईएएस के ट्रांसफर की एक और लिस्ट आई सामने। इसके साथ ही कई नए जिलों के विशेषाधिकारी भी बदल दिए गए। कयास लगाए जा रहे है कि नए जिलों को बनाने में सरकार ला रही है तेजी जिसके चलते लगातार ट्रांसफर किए जा रहे है।
जयपुर (jaipur news). हाल ही में राजस्थान सरकार ने आईएएस अफसरों के तबादले किए थे। करीब पचास से ज्यादा आईएस अफसरों को बदला गया था सरकार के द्वारा। उसके बाद कल शाम पुलिस के डीएसपी अफसरों की तबादला लिस्ट जारी की गई और अब देर रात करीब दो बजे फिर से आईएएस अफसरों की एक और लिस्ट जारी की गई है। एक ही सप्ताह में ही अफसरों के तबादले की यह तीसरी लिस्ट है। बताया जा रहा है कि सरकार ने नए जिलों के गठन को लेकर इंटरनल काम करना शुरू कर दिया है और इसी कारण तेजी से तबादले किए जा रहे हैं। आईएएस अफसरों को नए काम दिए जा रहे हैं। उल्लेनीय है कि हाल ही में बजट में राजस्थान सरकार ने 19 नए जिलों की घोषणा की थी।
इन 11 अफसरों का किया गया देर रात दो बजे तबादला
देर रात सरकार के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए 11 आईएएस अफसरों का तबादला किया है। इनमें आईएएस अधिकारी भानु प्रकाश एटरू को शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग में लगाया गया है।
आईएएस करण सिंह को श्रम विभाग में विशिष्ट शासन सचिव लगाया गया है। आईएएस महेंद्र कुमार पारख को राजस्थान कर बोर्ड का अध्यक्ष लगाया गया है। आईएएस राजेंद्र सिंह शेखावत को जयपुर हेरिटेज नगर निगम आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पद पर लगाया गया है।
आईएएस टीकमचंद बोहरा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान हेरिटेज संरक्षण एवं पदोन्नत प्राधिकरण लगाया गया है। वहीं आईएएस अक्षय गोदारा को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग में लगाया गया है। इसी तरह से से आईएएस डॉक्टर शिल्पा सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी माडा जयपुर लगाया गया है।
इनके अलावा सरकार ने चार अफसरों को जिलों में विशेषाधिकारी लगाया है। आईएएस हरजी लाल अटल को विशेषाधिकार जिला नीमकाथाना लगाया गया है। वहीं आईएएस कल्पना अग्रवाल को अनूपगढ़ जिले का विशेषाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह आईएएस पूजा कुमारी पार्थ को विशेष अधिकारी सांचौर जिला लगाया गया है। साथ ही आईएएस सीताराम जाट को विशेष अधिकारी डीडवाना कुचामन लगाया गया है। ये चारों जिले उन 19 जिलों में हैं जो हाल ही में सरकार ने नए बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें- बड़े पैमाने पर IAS के ट्रांसफर: डेढ़ दर्जन से अधिक अधिकारी हुए इधर से उधर, देखिए लिस्ट...