आखिरकार खत्म हुआ इंतजार: अब केवल 20 रुपए में राजस्थान में ट्रेनों में खा सकेंगे भरपेट खाना, ये सब होगा मेन्यू में

राजस्थान के रेलवे स्टेशनो में जनता खाने की शुरूआत हो चुकी है। जिसके चलते ट्रेनों में यात्रा करने वाले सामान्य यात्रियों को 20 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। 20 रु. की इस थाली में जानिए आपको क्या क्या मिलेगा।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 16, 2023 7:32 AM IST

जयपुर (jaipur News). लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राजस्थान में रेलवे स्टेशनों पर जनता खाना मिलना शुरू हो चुका है। इसकी शुरुआत सबसे पहले राजधानी जयपुर के रेलवे स्टेशन से हुई है। ऐसे में अब 20 रुपए देकर कोई भी यात्री भरपेट खाना खा सकेगा। हालांकि अभी इसकी शुरुआत राजधानी जयपुर से हुई है। लेकिन जल्द ही इसे पूरे राजस्थान में शुरू कर दिया जाएगा।

जनरल क्लास के यात्रियों को मिलेगा 20 रुपए में भोजन

आपको बता दें कि रेलवे में एसी कोच में रिजर्वेशन करवाने वाले लोगों के लिए तो फूड बुकिंग का ऑप्शन रहता है लेकिन जो यात्री सामान्य श्रेणी में सफर करते हैं उनके लिए एक ही रास्ता है कि वह अपने घरों से खाना लेकर आए। ऐसे में अब रेलवे की शुरुआत से प्रतिदिन यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा।

जयपुर स्टेशन में शुरू होने के बाद इन स्टेशनों पर लागू होगी योजना

राजस्थान में जल्द ही यह सुविधा अजमेर ,आबूरोड और उदयपुर में शुरू होगी। जहां स्टेशन के प्लेटफार्म पर सामान्य श्रेणी के डिब्बों के रुकने की जगह एक जगह फिक्स कर जनता खाने के लिए पॉइंट बनाए जाएंगे। हालांकि जो वेंडर जनता खाना बेचेंगे वह अन्य कोई भी प्रोडक्ट नहीं बेच सकेंगे। यदि वह अन्य प्रोडक्ट बेचते हैं तो उनके खिलाफ रेलवे कार्रवाई भी कर सकता है।

20 रुपए की थाली का ये होगा मेन्यू

वही आपको बता दे कि इस 20 रुपए की थाली में 7 पूड़ी, आलू की सब्जी और अचार मिलेगा। इतना ही नहीं इस खाने को एक कागज के पैकेट में अच्छी तरह से पैक कर दिया जाएगा। इसके अलावा यात्रियों को मात्र 3रु. में पानी का एक ग्लास भी मिलेगा। इसके अतिरिक्त 50 रुपए की स्पेशल थाली में स्नेक्स भी मिलेंगे।

आपको बता दें कि रेलवे में पहले जनता खाना दिया जाता था लेकिन कोरोना आने के बाद रेलवे की ओर से इस पर पाबंदी लगा दी गई थी लेकिन करीब 2 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर यह जनता खाना शुरू होने से लाखों लोगों को फायदा मिलेगा।

Share this article
click me!