जयपुर (jaipur news). राजस्थान के जयपुर शहर से दिल दहला देने वाली खबर है। किस तरह से सिर्फ एक घटना खुशियों के माहौल को गम में बदल देती है। ऐसी ही घटना जयपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र में स्थित गोविंदगढ़ थाना इलाके में रहने वाले एक परिवार के साथ हुई। परिवार में शुक्रवार रात शादी थी। शनिवार सवेरे नई बहू के स्वागत के लिए परिवार के लोग घर में तैयारी कर रहे थे। देवर भी भाभी को सरप्राइस देने की तैयारी में था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
भाभी को सरप्राइज देने के लिए शादी से घर के लिए निकला देवर
गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि बारात दौढ़सर से बिलौची गांव आई थी। शुक्रवार को शादी संपन्न हो गई थी। दौढ़सर में रहने वाले अनिल की शादी थी और उसका छोटा भाई दशरथ शादी की तैयारियों में व्यस्त था । कल रात शादी संपन्न होने के बाद आज नई भाभी के स्वागत की तैयारियों के लिए वह विवाह स्थल से अन्य परिवार के सदस्यों से पहले घर पहुंचना चाह रहा था।
रास्ते में ही बेकाबू बस ने मार दी टक्कर
लेकिन घर के कुछ नजदीकी एक बेकाबू बस ने दशरथ की बाइक को टक्कर मार दी। दशरथ की लाश चिथड़े चिथड़े होकर सड़क पर फैल गई। टक्कर मारने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बस के नंबर के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। वहीं दो घरों में खबर पता चलते ही मातम पसर गया।
नई बहू का गृह प्रवेश के साथ सजी देवर की अर्थी, रो पड़ा पूरा गांव
जिस शादी वाले घर में बहू के स्वागत की तैयारी हो रही थी वहां इस हादसे के बाद मातम पसर गया। नई बहू का स्वागत तो हुआ लेकिन चीख और चित्त्कार के साथ। इधर नई बहू घर में प्रवेश कर रही थी उधर देवर की अर्थी सजाई जा रही थी। गांव में जिसने भी यह दृश्य देखा खुद की आंखें नम होने से नहीं रोक सका। आज दोपहर में दशरथ को अंतिम विदाई दी गई तो बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े- बर्थडे सेलिब्रेट करने 250 किलोमीटर दूर आया कपल: तोहफे में मिली मौत, इतना भीषण हादसा कि कार बन गई ओपन जीप
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।