16 की लड़की का शॉकिंग खुलासा: मौलवी ने मेरा रेप किया-दीदी को भगा ले गया...कुरान पढ़ाने आता था

जयपुर से चौंकाने वाला खुलसा हुआ है। जहां 6 बच्चों का पिता एक मौलवी 21 साल की लड़की को भगाकर ले गया। बताया जाता है कि आरोपी ने पहले पीड़िता की छोटी बहन से रेप किया था। फिर बड़ी को अपने साथ लेकर गया। आरोपी दोनों को कुरान पढ़ाता था।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 24, 2024 10:28 AM IST / Updated: May 24 2024, 04:01 PM IST

जयपुर, खबर राजधानी जयपुर से है। शहर में रहने वाली 16 साल की एक लड़की ने पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया है। उसने एसपी को लेटर लिखा था। एसपी ने इस आधार पर पुलिस थाने को आदेश दिया और फिर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है ।‌मामला झोटवाड़ा थाना इलाके का है।

6 बच्चों का पिता मौलवी 21 साल की लड़की को लेकर भागा

दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया झोटवाड़ा क्षेत्र में रहने वाली 21 साल की एक लड़की लापता है । परिवार से पूछताछ करने पर पता चला कि उसे लड़की को घर में कुरान पढ़ाने आने वाला मौलवी अपने साथ लेकर भाग गया। मौलवी मूल रूप से भरतपुर जिले का रहने वाला है , उसके 6 बच्चे हैं। उसका नाम लुकमान है।

7 साल से मौलवी के पास कुरान पढ़ने आ रही थी वो

16 साल की लड़की ने पुलिस को बताया कि लुकमान करीब 7 साल से दोनों बहनों को कुरान पढ़ाने के लिए आ रहा था । इस दौरान जब माता-पिता नहीं होते तो बड़ी बहन से वह अश्लील छेड़छाड़ करता । दबाव बनाकर उसने रेप भी किया और उसको रिकॉर्ड कर लिया। फिर जब भी माता-पिता नहीं होते बड़ी बहन के साथ वह रेप करता।

छोटी बहन से रेप किया और बड़ी को भगा ले गया

छोटी बहन ने पुलिस को बताया कुछ समय पहले उसने छोटी बहन से भी रेप किया । फिर यह सिलसिला शुरू हो गया । कुछ दिन पहले उसने बाजार जाने के नाम पर बड़ी बहन को घर से बाहर बुलाया और उसे भगा ले गया । एसपी को लिखे लेटर में यह भी बताया गया है कि बड़ी बहन अपने साथ घर से करीब 6 लाख रुपए भी लेकर गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, भरतपुर जहां वह रहता है वहां भी पुलिस टीम ने दबिश दी है , लेकिन मौलवी के बच्चों के अलावा वहां कोई नहीं मिला है। बच्चों को पता नहीं है कि 40 साल का उनका पिता 21 साल की युवती को लेकर भाग गया है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

OMG! आइसक्रीम में निकली इंसान की उंगली, अखरोट समझकर चबा रहा था डॉक्टर
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
India से 3300 KM दूर मौजूद कुवैत कैसे बना भारतीय मजदूरों का ठिकाना?
Delhi Water Crisis: त्राहिमाम-त्राहिमाम-त्राहिमाम, AAP सरकार के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा
तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल, PM Modi ने फिर जताया भरोसा