Pahalgam terror attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जयपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज की मौत। दो साल पहले ही हुई थी शादी, दुबई से घूमने आए थे। 11 महीनों में आतंकियों ने जयपुर के 5 लोगों की जान ली।
जयपुर फिर से रो पड़ा है... जम्मू-कश्मीर के पहलगामा में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर इस शांत शहर को खून और आंसुओं में डुबो दिया। जयपुर के रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज की गोलीबारी में मौत हो गई। आज उनका शव आज रात को जयपुर लाया जा रहा है ।
25
आतंकियों ने जयपुर के 5 लोगों को मार डाला
नीरज की दो साल ही शादी हुई थी। पूरा परिवार बहुत खुश था, नीरज दुबई से घूमने पहलगाम आया था। लेकिन उसे क्या पता था कि आतंकी हमला उसकी जान ले लेगा। यह पहली बार नहीं है कि आतंक ने जयपुर को दहलाया है । सिर्फ 11 महीने में आतंकियों ने जयपुर के पांच लोगों की जान ले ली है ।
35
कश्मीर के हमले में खत्म हो गया पूरा परिवार
चौमूं के रहने वाले पवन सैनी की आंखों के सामने उनका पूरा परिवार खत्म हो गया। पत्नी, दो साल का बेटा, सास और चाचा ससुर की मौके पर ही मौत हो गई। पवन खुद गंभीर रूप से घायल हैं, उनके दोनों पैर टूट चुके थे। परिवार माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहा था, जब 7 किलोमीटर चलने के बाद अचानक उनकी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था।
पिछले साल कश्मीर में हुए आतंकी हमले में जयपुर के वॉल सिटी इलाके में रहने वाले तबरैज और उसकी पत्नी को भी गोली मार दी गई थी । तबरेज की आंखों की रोशनी जा चुकी है । पत्नी के कई ऑपरेशन हुए हैं । जान बच गई है, लेकिन दर्द आजीवन भुगतना पड़ेगा।
55
दुबई से शिमला और वहां से पहुंचे पहलगाम
नीरज और आयुषी की यह तस्वीर शादी है। फरवरी 2023 में पुष्कर के भंवर सिंह पैलेस में उनका भव्य विवाह हुआ था। नीरज दुबई में इंजीनियर थे। वह पत्नी के साथ दुबई से शिमला शादी अटेंड करने गए थे। वहां से कश्मीर घूमने चले गए। अब उनका शव ही वापस आएगा।