दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर उद्घाटन के एक दिन बाद ही भयानक एक्सीडेंट, एक गलती कर बैठा कार ड्राइवर और...

उद्घाटन के एद दिन बाद ही राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे हाईवे भीषण हादसा हो गया। ओवरटेक करते समय बेकाबू हुई कार पलट गई। हालांकि किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। लेकिन हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कार जयपुर से दिल्ली जा रही थी।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 13, 2023 6:17 AM IST

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में स्थित धनावड़ इलाके में पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार दोपहर 18 हजार करोड़ रुपए की जिस सड़क का उद्घाटन किया वहां आज सवेरे ही हादसे का मुहुर्त हो गया। गलत दिशा से आ रहे एक वाहन चलाक ने सही दिशा में जा रहे एक कार चालक को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में तीन से चार लोग घायल होने की सूचना मिली है। हादसे के बाद कार चकनाचूर हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेजी थी कि कार का अगला हिस्सा आगे बैठी सवारियों में जा घुसा। हादसे के बाद जुगाड़ चालक मौके से भाग गया।

हाइवे पर कोई कट नहीं...फिर कैसे रॉग्ग साइड आया वाहन

Latest Videos

कोलवा थाना पुलिस ने बताया कि कल दोपहर में पीएम ने यहीं पर उद्घाटन किया था। पुलिस के सामने बड़ा सवाल ये है कि जुगाड़ उल्टी दिशा से कैसे आया, जबकि आगे न तो कोई कट है और न ही बीच में हाइवे पर चढने की कोई जगह। ऐसे में पुलिस का मानना है कि जुगाड़ चालक हाइवे पर चढ़ा होगा और उसके बाद उसे कोई कट नहीं मिला तो वह वापस लौटने लगा। ऐसे में सामने से आ रही कार और जुगाड़ की टक्कर हो गई।

एक गलती के कारण यहां हादसा हो गया

कार में चार से पांच लोग बताए जा रहे हैं। सभी दिल्ली की ओर जाना बताया गया है। कार सवार तीन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत बेहद गंभीर है। उधर जुगाड़ छोड़कर भागे चालक को पुलिस तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे कल ही पीएम मोदी ने जनता को समर्पित किया है और आज ही एक गलती के कारण यहां हादसा हो गया।

उद्घाटन से तीन दिन पहले भी हुी थी तीन लोगों की मौत

बता दें कि उद्घाटन से करीब तीन दिन पहले ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे हाईवे भीषण हादसा हो गया था। हाईवे पर ओवरटेक करते समय बेकाबू हुई कार पलट गई। हादसे में मां-बेटे समेत तीन की मौत हो गई। हादसा अलवर जिले के रैणी-राजगढ़ इलाके में शुक्रवार दोपहर को हुआ। अब उद्घाटन के एक दिन बाद यह हादसा हो गया। जबिक दावा किया जा रहा था कि यहां कोई वाहन या जानवर गलत दिशा में प्रवेश नहीं कर सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral