इस राज्य में अब रोबोट करेंगे रोगियों का इलाज, बड़े ऑपरेशन और सर्जरी सिर्फ 10 मिनट में होगा

अभी तक रोबोट के जरिए काम करने के मामले विदेशों में सुने और देखें हैं। लेकिन अब भारत में रोबोट सीरियस मरीजों का इलाज करेंगे। ऐसी मशीन तैयार हुई है कि बड़े ऑपरेशन भी रोबोटिंग मशीन करेंगी। इसकी शुरूआत राजस्थान के एसएमएस अस्पताल से हो रही है।

 

जयपुर. हमने रोबोट या तो फिल्मों में काम करते हुए देखे होंगे या फिर मन में कल्पना ही की होगी। लेकिन राजस्थान में अब ऐसा संभव हो गया है कि यहां रोगियों का इलाज और ऑपरेशन भी रोबोट ही करेंगे। हालांकि यह कोई स्वचालित रोबोट नहीं बल्कि रोबोटिक मशीनें है पूर्णविराम जो एक रोबोट मॉडल से लगभग मिलती-जुलती हुई है। यह मशीनें अब राजस्थान में हर्निया कैंसर जैसे जटिल ऑपरेशन भी करेगी। जिसकी शुरुआत राजस्थान की राजधानी जयपुर के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल से शुरू होगी।

अब मशीनों के जरिए होगें बड़े-बड़े ऑपरेशन

Latest Videos

दरअसल राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में सर्जरी और यूरोलॉजी के लिए दो रोबोटिक मशीन आई है। अब इन मशीनों के साथ काम करने वाले डॉक्टर को पहले तो ट्रेनिंग दी जाएगी इसके बाद माना जा रहा है कि अप्रैल महीने के एंड तक इन मशीनों के जरिए ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे। इन मशीनों को इंस्टॉल करने वाली कंपनी अब सबसे पहले डॉक्टर्स को चेन्नई लेकर जाएगी। यहां प्रैक्टिकल तरीके से इन मशीनों पर डॉक्टर्स को ट्रेनिंग करवाई जाएगी। जिससे कि इन मशीनों के जरिए किसी मरीज को ऑपरेट करने के लिए उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आए।

रोबोट 10 मिनट में कर देगा सर्जरी

हॉस्पिटल स्टाफ ने बताया कि डॉक्टर्स को इस मशीन पर करीब 50 से 60 घंटे के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद इन मशीनों के जरिए कैंसर टयूमर, हर्निया सहित अन्य कई बड़े ऑपरेशन हो सकेंगे। विशेषज्ञों के मुताबिक रोबोटिक मशीनों से सर्जरी होने पर करीब 10 से 15 मिनट का समय कम लगेगा। इसके अलावा इंफेक्शन फैलने जैसे खतरों से भी बचाव होता रहेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद