
Jaipur News : राजस्थान की राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर में एक बार फिर जंगली जानवर की आमद ने लोगों को हैरान और भयभीत कर दिया है। मंगलवार शाम विद्याधर नगर के सेक्टर-8 डी-ब्लॉक में एक मकान की छत पर तेंदुआ (लेपर्ड) नजर आया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, जैसे ही तेंदुए की झलक मिली, लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
डीसीएफ विजयपाल सिंह ने जानकारी दी कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और बीड़ पापड़ लेपर्ड सफारी से प्रशिक्षित स्टाफ को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। करीब 5 घंटे तक चले इस अभियान में विभाग ने 50 से अधिक घरों की तलाशी ली, लेकिन लेपर्ड का कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला। चौंकाने वाली बात यह रही कि इतने व्यापक सर्च के बावजूद न तो तेंदुए के पदचिन्ह मिले, न ही उसकी कोई और गतिविधि। यह इलाका बीड़ पापड़ सफारी के बिल्कुल पास है, जिससे माना जा रहा है कि लेपर्ड संभवतः जंगल से भटक कर रिहायशी क्षेत्र में आ गया होगा।
स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। कुछ लोग रात को अपने घरों में सोने से भी कतरा रहे हैं। बच्चों को स्कूल भेजने में भी अभिभावक हिचकिचा रहे हैं। निवासियों की मांग है कि इलाके में सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जाएं और रात्रि गश्त को मजबूत किया जाए। वन विभाग ने फिलहाल गश्त बढ़ा दी है और टीम अलर्ट पर है। विभाग की ओर से लोगों को सतर्क रहने, लेकिन घबराने की बजाय तुरंत सूचना देने की अपील की गई है। यह घटना एक बार फिर शहरीकरण और वन्य जीवों के बीच टकराव की गंभीरता को सामने लाती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।