राजस्थान की राजनीति में 10 मई होगा बड़ा दिनः पीएम मोदी पहुंच रहे प्रदेश, सीएम गहलोत की बढ़ी टेंशन

राजस्थान में कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसके चलते राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। 10 मई के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश पहुंचने वाले है। इलेक्शन से पहले इस यात्रा को बेहद खास माना जा रहा है।

जयपुर (jaipur news). दस मई, बुधवार यानि कल। बड़ा दिन है राजस्थान की राजनीति में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले। इलेक्शन से करीब छह महीने पहले ही पीएम मोदी राजस्थान आ रहे हैं ऐसे में राजनीति में बड़ी उठापटक होने के संकेत मिल रहे हैं। आने वाले चुनाव से पहले इस दौरे को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यही कारण है कि इस दौरे से पहले ही सीएम गहलोत की टेंशन बढ़ रही हैं। जिन जिलों में मोदी आ रहे हैं उन जिलों में पहले ही गहलोत और उनकी टीम प्लानिंग में जुट गई है।

इसलिए प्रदेश यात्रा में आ रहे हैं पीएम मोदी

Latest Videos

दरअसल पीएम नरेन्द्र मोदी कर्नाटक चुनाव वाले दिन राजस्थान आ रहे हैं। उनका एक दिवसीय दौरा कल राजस्थान के कुछ शहरों में आयोजित होना है। पीएम कल राजसमंद जिले के नाथद्वारा इलाके में एक जन सभा को संबोधित करने आ रहे हैं। इस जन सभा में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है और इसी लक्ष्य को लेकर आसपास के जिलों के बीजेपी कार्यकर्ता पांच दिन से जुटे हुए हैं। इस जन सभा के अलावा पीएम मोदी सिरोही और राजसमंद जिलों में कुछ बड़ी योजनाओं का भी उद्घाटन कर सकते हैं। उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, सभी आपस में जुडे हुए जिले हैं और इन्हीं के बड़े हिस्से को मेवाड़ कहा जाता है।

पीएम की यात्रा में हो सकता है कुछ बड़ा

यह भी बताया जा रहा है कि इस सभा में कुछ बड़ी घटनाएं भी देखने को मिल सकती है। जैसे पीएम मोदी उदयपुर राजघराने के प्रिसं लक्ष्यराज से भी मुलाकात कर सकते हैं। प्रिसं लक्ष्यराज मेवाड़ा भी अन्य राजघरानों की तरह राजनीति में उतरने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होनें इसके लिए भाजपा को चुना है। भाजपा के बड़े नेता पीएम मोदी के राजस्थान के इस दौरे को चुनाव का शंखनाद बता रहे हैं।

पीएम के साथ बैठने वाले नेताओं के नाम पार्टी ने पहले ही तय कर दिए हैं। इनमें भाजपा के आधा दर्जन से भी ज्यादा दिग्ज नेता शामिल हैं। इनमें सीपी जोशी, राजेन्द्र राठौड़, सतीश पुनिया, वसुंधरा राजे जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

इसे भी पढ़े- PM मोदी के आने से ठीक पहले अचानक राहुल गांधी क्यों पहुंचे राजस्थान, आखिर क्या हैं इसके सियासी मायने

Share this article
click me!

Latest Videos

ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts