सार
राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव का बीजपी और कांग्रेस ने शखंनाद कर दिया है। आज अचानक राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर हैं। वहीं पीएम मोदी भी कल राजस्थान आ रहे हैं। जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर यानि झीलों की नगरी...। उदयपुर एयरपोर्ट पर आज सवेरे राहुल गांधी का हवाई जहाज उतरा और उसके बाद उनका स्वागत सीएम गहलोत और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया। सवाल ये है कि राहुल गांधी का अचानक राजस्थान का दौरा क्यों बना वह भी पीएम मोदी के राजस्थान आने से ठीक एक दिन पहले। कल पीएम मोदी भी राजस्थान आ रहे हैं। दरअसल यह सब कुछ आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहा है।
पीएम मोदी से पहले राहुल गांधी पहुंचे उदयपुर एयरपोर्ट
राहल गांधी उदयपुर दौरे पर हैं। वे उदयपुर और आसपास के इलाके को मेवाड कहा जाता है। सीएम गहलोत खुद पिछले पांच छह दिन में दो से तीन बार मेवाड दौरे पर जा चुके हैं। आज राहुल गांधी भी यहां आए हैं। राहुल गांधी सवेरे साढ़े नौ बजे उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरे । उसके बाद हैलीकॉप्टर से नजदीकी जिले राजसमंद के माउंट आबू पहुंचे। वहां पर चल रहे सर्वोदय संगम शिविर में वे भाग ले रहे हैं। उसके बाद वे शाम को फिर से हैलीकॉप्टर से उदयपुर जाएंगे और वहां से दिल्ली के लिए उडान भरेंगे। इस दौरान राहुल गांधी से मिलने वाले तमाम नेताओं की एक लिस्ट तैयार की जा चुकी है। इस लिस्ट में चुनिंदा नेताओं का ही नाम लिखा गया है।
सिरोही में पीएम मोदी करेंगे दौरा
सर्वोदय संगम दरअसल एक ट्रेनिंग कैंप है कांग्रेस का। इस तरह के कैंप साल में दो से तीन बार भारत में कहीं कहीं आयोजित होते हैं। पिछली बार ये कैंप राजस्थान के अलवर शहर के तिजारा इलाके में हुआ था। राहुल गांधी इसमें शामिल नहीं हो सके थे लेकिन उन्होनें वर्चुअल मौजूदगी दी थी। उसके बाद अब ये सिरोही में आयोजित हो रहा है। देश भर से कांग्रेस के करीब पचास से ज्यादा दिग्गज नेता इस कैंप में शामिल हो रहे हैं। ये कैंप बुधवार शाम को पूर्ण होगा। सोमवार से यह जारी है।