आखिर क्या हुआ कि जयपुर पुलिस ने बांटे 35 लाख रुपए के 222 मोबाइल फोन, जिनको मिले चेहरों पर आई खुशी, जानें पूरा मामला

राजस्थान में सोमवार के दिन जयपुर पुलिस ने 222 मोबाइल फोन बांटे है। इन सभी की कीमत करीब 35 लाख रुपए के आसपास की है। जिनको ये मोबाइल बंटे है उनको तो उम्मीद भी नहीं थी कि उनके फोन कभी मिलेंगे भी। दरअसल ये सभी चोरी हुए फोन थे।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान की जयपुर जिले की दक्षिण की पुलिस ने आज 222 मोबाइल फोन बाटे हैं। यह मोबाइल फोन करीब 35 लाख रुपए कीमत के हैं। जिन लोगों को यह मोबाइल बांटे गए हैं वे लोग सोच रहे थे कि अब उन्हें उनके फोन नहीं मिल पाएंगे, लेकिन जब एसपी के ऑफिस से मोबाइल फोन के लिए फोन आया तो लोगों के चेहरे खिल गए।

चोरी और लूटे गए मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया

Latest Videos

दरअसल पिछले 5 से 6 महीने के दौरान जयपुर जिला दक्षिण इलाके मैं सैकड़ों मोबाइल लूटे और चोरी किए गए। इन मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए जयपुर जिला दक्षिण की करीब 12 सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की टीम जुटी रही और करीब 200 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद कर लिए । मोबाइल फोन बरामद करने के अलावा करीब 40 से ज्यादा चोरों को गिरफ्तार किया गया । इन चोरों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें उन जगहों पर ले जाया गया जहां इन चोरों ने मोबाइल फोनों को बेच दिया था।

आईएमआई नंबर से पुलिस ने किया ट्रेस

कुछ मोबाइल फोन काफी समय से बंद थे जैसे ही वे ऑन हुए पुलिस ने उन्हें ट्रेस कर लिया और आईएमइआई नंबर के आधार पर उन्हें वापस बरामद कर लिया। जयपुर जिला दक्षिणी डीसीपी योगेश गोयल ने बताया कि पूरे शहर में मोबाइल फोन स्नैचिंग और चोरी की वारदातें तेजी से बढ़ रही है । पुलिस उन पर काबू करने की हर संभव कोशिश करती है, लेकिन उसके बावजूद भी इस तरह की घटनाओं को पूरी तरह से नहीं रोका जा पा रहा है।

जितने मोबाइल कैप्चर किए गए ऐवरेज कीमत 16 हजार

हालांकि अब हर थाने में स्पेशल टीमें बनाई गई है जो स्नैचिंग की वारदातों को काबू करने के लिए काम कर रही है । इन्हीं टीमों ने पिछले कुछ महीनों के दौरान चोरी और स्नैचिंग किए गए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इन मोबाइल फोन की कीमत ₹10000 से लेकर ₹25000 तक है । पुलिस ने औसतन हर मोबाइल फोन की कीमत करीब 16000 लगाई है। फिलहाल 30 से 35 लाख रुपए की यह फोन उनके मालिकों तक पहुंचाए जा रहे हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिन्होंने मोबाइल किस्तों में खरीदा था और मोबाइल चोरी हो जाने के बावजूद भी वह लोग किश्ते भर रहे थे और दूसरा मोबाइल नहीं ले पा रहे थे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में हर साल पूरे प्रदेश से करीब 20,000 से भी ज्यादा मोबाइल फोन चोरी और किए जाते हैं । इनमें से अधिकतर बरामद नहीं होते हैं। पुलिस अफसरों का कहना है अफसरों ने बताया कि कई मोबाइल चोर इतने शातिर होते हैं कि वह मोबाइल चोरी करने के बाद उन्हें पूरी तरह से खोल देते हैं और उनके पार्ट्स बेच देते हैं ।उन्हें पकड़ना बहुत मुश्किल होता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025