राजस्थान में सूदखोर हो जाए अलर्टः पुलिस शुरू करने वाली है विशेष अभियान, शिकायत मिली तो होगी कार्रवाही

राजस्थान में पुलिस ने सूदखोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की तैयारी कर ली है। इसके तहत बिना लाइसेंस के ब्याज देने का बिजनेस करने वालों के खिलाफ शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई होगी। इसके साथ ही लोगों को ऐसे लोगों से लोन नहीं लेने को जागरूक करेंगे।

जयपुर ( jaipur). राजस्थान पुलिस बिना लाइसेंस ब्याज का धंधा करने वाले सूदखोरों के लिए अलर्ट करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल पुलिस सूदखोरों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर रही है। इसके साथ ही पुलिस आम लोगों को जागरूक करने के साथ शिकायत मिलने पर सूदखोरों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही भी करेगी।

जरूरत मंद लोगों को ज्यादा ब्याज पर देते है लोन

Latest Videos

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस डॉ रविप्रकाश मेहरडा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश में बताया गया कि प्रदेश में सूदखोरों एवं ब्याज माफियाओं द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को उच्च ब्याज दर पर ऋण देकर मनमाना ब्याज वसूल किया जाता है। समय पर पैसा नहीं चुका पाने की स्थिति में उन पर भारी-भरकम पेनल्टी लगा अचल संपत्ति तक हड़पने के प्रयास किये जाते हैं। शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित हुए पीड़ित व्यक्ति या उसके परिजन द्वारा आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाने को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा मिशन

डॉ मेहरड़ा ने बताया कि सूदखोरों और ब्याज माफियाओं की अवैध गतिविधियों के बारे में मिशन जन जागरण के तहत बनाए व्हाट्सएप ग्रुप्स पर सीएलजी सदस्यों, सुरक्षा सखियों, ग्राम रक्षक और पुलिस मित्रों की बैठकों में आमजन को जागरूक करने के साथ सामाजिक विकास के लिए सरकारी योजनाओं, अनुदान तथा बैंक लोन आदि के बारे में जानकारी हेतु प्रशासनिक अधिकारियों एवं बैंक कर्मियों के साथ समन्वय कर कैंप आयोजित करवाए जाएंगे।

पुलिस स्टेशन लेवल सूदखोर होंगे मार्क, शिकायत पर होगी कार्रवाही

प्रदेश के सभी रेंज आईजी और जिला एसपी मय कमिश्नरेट को भेजे गए इस आदेश के अनुसार थाना स्तर पर अवैध साहूकारी का व्यवसाय करने वाले सूदखोरों और ब्याज माफियाओं को चिन्हित किया जाएगा। आमजन की मजबूरियों का फायदा उठाकर मनमाने ब्याज पर ऋण देने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने के साथ पीड़ित व्यक्ति द्वारा शिकायत मिलते ही उस पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कार्रवाई करेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport