धरने पर बैठे डॉक्टर्स के खिलाफ सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम: पुलिस ने तैयार कर ली है डॉक्टर्स की लिस्ट

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ डॉक्टर्स का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। बिल पास होने के बाद करीब 5 दिन का समय बीत चुका है। लेकिन इसके बाद भी राजधानी जयपुर और प्रदेश के सभी जिलों में डॉक्टर लगातार विरोध में जुटे हुए हैं।

Sanjay Chaturvedi | Published : Mar 25, 2023 9:55 AM IST
18

राइट के टू हेल्थ बिल के विरोध में राजस्थान के कई जिलों में तो डॉक्टर ने सरकारी दफ्तरों के बाहर आमरण अनशन भी शुरू कर दिए हैं। कई डॉक्टरों की तबीयत बिगड़ना भी शुरू हो चुकी है।

28

ऐसा ही एक मामला राजस्थान के सीकर जिले से सामने आया है। यहां आज डॉक्टरों ने सुबह बिल के विरोध में आक्रोश रैली निकाली जो कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची।

38

यहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यूनिट के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बेहोशी की हालत में एक डॉक्टर सड़क पर गिर गया कुल मिला जिसे साथी डॉक्टर उठाकर लेकर आए।

48

डॉक्टर का कहना है कि चाहे कुछ भी हो सरकार जब तक बिल वापस नहीं लेती है तब तक उनका विरोध लगातार जारी रहेगा। प्रदेश के अलग शहरों में विरोध किया जा रहा है।

58

वही बात करें राजस्थान में डॉक्टर्स की हड़ताल की तो लगभग 4000 हॉस्पिटल पिछले 1 सप्ताह से बंद पड़े हुए हैं। वहीं राजधानी जयपुर में प्रदेश के करीब 8 हजार से ज्यादा डॉक्टर पड़ाव डाले हुए हैं।

68

अब राजस्थान पुलिस ने इन डॉक्टर्स की सूची तैयार कर ली है। माना जा रहा है कि आज डॉक्टर्स को खिलाफ धरना स्थल से उठा लिया जाएगा। आज रात को हो सकता है बड़ा एक्शन।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में भारी बवाल के बीच भी नहीं रुका राइट टू हेल्थ बिल, विरोध के बाद भी पास हो गया बिल, देखें प्रोटेस्ट का VIDEO

78

यह पहला मामला नहीं है जब धरने पर बैठे किन्हीं लोगो को सरकार जबरन उठाएगी। इससे पहले वीरांगना के मामले में भी राजस्थान में ही ऐसा हुआ जहां रात 3 बजे पुलिसकर्मियों ने वीरांगनाओं और धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा को धरना स्थल से हटा दिया।

88

इसके बाद वह मामला ठंडे बस्ते में ही चला गया। हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि भले ही सरकार उन्हें हटाने की कोशिश क्यों न करें लेकिन वह तब तक पीछे नहीं हटते वाले हैं जब तक कि सरकार उनकी मांग नहीं मान लेती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos