क्या राजस्थान के जयपुर में वास्तव में घर छोड़ रहे हैं हिंदू, दीवारों पर चिपके पलायन के पोस्टर, रहवासियों का कहना ये...

राजस्थान के जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के हिंदूओं के घरों के बाहर लगे हैं पलायन के पोस्टर। यह इलाका मुख्यमंत्री के सबसे नजदीकी मंत्री महेश जोशी का है। विधानसभा चुनाव 2023 के पहले इस तरह की घटनाएं क्या बढ़ाएगी कांग्रेस की मुश्किलें।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में साल के अंत में चुनाव होने हैं और चुनाव से पहले अब तरह तरह की घटनाएं सामने आ रही है । कुछ दिन पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में हिंदुओं के पलायन के पोस्टर लगे थे , कुछ घरों के बाहर लगे इंन पोस्टर्स का विवाद इतना बढ़ा कि अखबारों की सुर्खियां बन गया। बाद में पता चला कि यह सब कुछ एक मकान को बेचने के कारण हुआ। एक हिंदू व्यक्ति ने हिंदू मोहल्ले में मकान मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति को बेच दिया था। उसके बाद पूरा विवाद सामने आया था।

जयपुर के हवा महल इलाके में लगे है हिंदू पलायन के पोस्टर

Latest Videos

इसी तरह के पोस्टर अब जयपुर में ही हवा महल विधानसभा क्षेत्र में लगे हैं। हवामहल विधानसभा क्षेत्र से यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल आते हैं। शांति धारीवाल वर्तमान में राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद नंबर 2 की पोजीशन रखते हैं। उनके इलाके में यह पोस्टर लगे हुए हैं। हवामहल क्षेत्र में जिस जगह ये पोस्टर लगे हैं वहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोग भी रहते हैं।

पलायन के पोस्टर में लिखा है पार्षद और उसके पति का नाम

यह जयपुर हेरिटेज में वार्ड नंबर 12 है। इस वार्ड की पार्षद मौजमा बानो है और उनके पति अख्तर हुसैन है। पोस्टर में लिखा हुआ है कि हवामहल और रामगढ़ मोड़ इलाकों से हिंदुओं का पलायन जारी है। पोस्टर में पार्षद और उसके पति का नाम लिखा हुआ है, साथ ही जयपुर नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों का भी जिक्र लिखा हुआ है।

राजस्थान पुलिस का मानना सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

बताया जा रहा है कि यह पोस्टर कल रात ही किसी व्यक्ति ने लगाए हैं। जिन जगहों पर पोस्टर लगे हैं वहां आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं। पुलिस का मानना है कि यह सामाजिक सौहार्द्र को खराब करने की किसी ने कोशिश की है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्षद के पति और कुछ अन्य लोग नगर निगम की मदद से एक जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। करोड़ों रुपए की यह जमीन मुख्य बाजार में स्थित है । इसके अलावा क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य भी चल रहा है। सड़क निर्माण के चलते लगभग सभी लोगों के चबूतरे तोड़ दिए गए हैं । उसको लेकर भी लोगों मैं पार्षद का विरोध है।

पोस्टर लगाने वाले की तलाश की जा रही तलाश

फिलहाल इन पोस्टर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मौके पर पहुंची ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने बताया कि पोस्टर लगे हैं उनकी जांच कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में यहां किसी के भी पलायन की कोई सूचना नहीं है, ना ही किसी व्यक्ति ने इन कॉलोनियों से घर बेचा है ना ही किसी व्यक्ति ने घर लिया है। यह कॉलोनियां रामगढ़ मोड़ क्षेत्र के नजदीक कृष्णा कॉलोनी और अन्य कॉलोनी है।

फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में पार्षद मौजमा बानो और उसके पति अख्तर हुसैन का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया और ना ही किसी हिंदू को परेशान किया है।

इसे भी पढ़ें- क्या जयपुर से पलायन कर रहे हैं हिंदू ? घरों की दीवारों पर लगे कुछ पोस्टर आखिर किस ओर इशारा कर रहे हैं, जानें पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts