अजमेर में रेल पटरियों पर मिली 20 भैंसों की लाशें, जब किसान मौत का वो मंजर देखा तो सन्न रह गया

Published : May 27, 2023, 02:16 PM ISTUpdated : May 27, 2023, 03:58 PM IST
train hit buffaloes in rajasthan

सार

राजस्थान में भीषण गर्मी के दिनों में तेज बारिश और आंधी का दौर चल रहा है जिसके चलते कई घटनाएं हुई। जिसमें जान माल का नुकसान हुआ। ऐसा ही एक शॉकिंग हादसा अजमेर शहर में हुआ जिसमें 20 भैंसों की जान चली गई। बारिश से बचने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आई।

अजमेर (ajmer news). राजस्थान के अजमेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। वर्तमान में प्रदेश में तेज बारिश और आंधी का दौर चल रहा है। अजमेर में भी कुछ ऐसा ही हुआ यहां भी तेज आंधी आई। इसी दौरान रात को अजमेर के ग्रामीण इलाके के एक खेत में बने भैंसों के बाड़े का टीनशेड उड़ गया। ऐसे में सभी भैंसे डर गई। और जान बचाने के लिए उस खेत से दूर चली गई।

अजमेर में हुई बारिश और रात के अंधेरे में भैसों को नहीं दिखी आती हुई मौत

लेकिन रात के अंधेरे में उन्हें पता नहीं था कि वह मौत के पास ही जा रही है। सभी भैंस पास में रेलवे ट्रैक पर जा खड़ी हुई। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेन वहां से गुजरी। और सभी भैंस उसकी चपेट में आ गई। जिनसे सभी की मौके पर ही मौत हो गई। इन भैंसों में 4 भैंस तो गर्भवती थी। सुबह जब किसान अपने खेत पर पहुंचा तो उसे भैंस नहीं दिखी। जिन्हें खोजते खोजते वह रेलवे ट्रैक की तरफ पहुंचा तो वहां भैंसों के शव के बिखरे पड़े थे। इसके बाद किसान ने गांव वालों को सूचना दी।

भैंसों का दूध बेचकर किसान चलता था परिवार का गुजारा

सराधना गांव के सरपंच हरिकिशन ने बताया कि सभी भैंस किसान रिदकरण जीवण की है। उसका घर पालने का केवल एक ही यही सहारा था। लेकिन अब भैंसों की मौत के बाद उसके पास अपने परिवार के लिए और कोई साधन नहीं बचा है। इन भैंस की मौत के बाद रिदकरण सदमे में है। हालांकि ग्रामीणों ने निर्णय किया है कि अब वह आपसी सहयोग से अपनी तरफ से रिदकरण की मदद करेंगे।

वही अभी सरकारी आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान में इस बार मानसून से पहले आई बारिश ने मानसून से भी ज्यादा कहर बरपाया है। इस बारिश के सीजन में राजस्थान में अब तक करीब 17 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दो सौ से ज्यादा जानवरों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें-  राजस्थान में कुदरत का कहर: गर्मी नहीं बारिश से हो गई 13 लोगों की मौत, दादा के साथ पोता-पोती की कट गई गर्दन

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर