राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार विधानसभा चुनाव से पहले हर वर्ग और हर समाज को लुभाने के लिए बड़े ऐलान कर रही है। अब सरकारी कर्मचारियों को खुश करने के लिए सरकार ने पगार का पैसा एडवांस में देने की तैयारी कर ली हैं।
जयपुर. राजस्थान के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए सीएम अशोक गहलोत ऐसी स्कीम लाए हैं कि उसका तोड़ निकालना बीजेपी के लिए बेहद मुश्किल रहने वाला है। सीएम गहलोत ने अपने लाखों कर्मचारियों को उनकी पगार का पैसा एडवांस में देने की तैयारी कर ली हैं। हांलाकि एक बार में पूरी पगार एडवांस नहीं दी जाएगी लेकिन उसका एक हिस्सा कर्मचारी एडवांस ले सकेंगे। इसके लिए किसी अफसर से सिफारिश कराने की कोई जरूरत नहीं है। ऑनलाइन जाकर एक फार्म भरना होगा और कुछ ही पलों में पैसा खाते में आ जाएगा। इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, उन्हें फॉलो करना होगा बस।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था-कुछ ऐसा हो कि छोटे कर्मचारियों को कर्ज नहीं लेना पड़े…
दरअसल सीएम गहलोत ने हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को इस बारे में कहा था कि ऐसा कुछ करो कि कर्मचारियों को छोटे मोटे काम निकालने के लिए कर्ज नहीं लेना पडे। बिना ब्याज ही उनका काम हो जाए और उनको परेशानी ना हो। अब संबधित विभाग ने इसका हल निकाल लिया है।
राजस्थान में सरकार ने तैयार किया है खास प्लान
दरअसल, सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक प्लान तैयार किया है। इसमें अब कर्मचारी एक ऑनलाइन फार्म भरकर अपनी पगार से एडवांस ले सकेगा। हांलाकि यह राशि अभी अधिकतम बीस हजार रखी गई है। लेकिन यह राशि फार्म भरने के कुछ देर बार खाते में आ जाएगी और अगले माह की सैलेरी में से अपने आप कट जाएगी। इसके लिए किसी सिफारिश या किसी तरह का कोई कारण बताने की जरूरत नहीं है। यह पैसा बिना ब्याज के दिया जाएगा। राजस्थान में करीब आठ लाख से भी ज्यादा सरकारी कर्मचारी हैं।
राजस्थान में सरकार बनाने में कर्मचारियों का रहता बड़ा योगदान
बता दें कि इसी साल आखिरी महीने में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सीएम अशोक गहलोत हर वर्ग को खुश करने में लगे हुए हैं। सरकार बनाने में सरकारी कर्मचारियों का बड़ा योगदान रहता है। दो सरकार पहले सरकारी कर्मचारियों की नाराजगी सीएम गहलोत भुगतकर सरकार गवां भी चुके हैं। ये उनके खुद के बयान थे।