
अजमेर (Ajmer news). पानी के बीच चलती नाव में डांस करते हुए लोगों और वहां रंग बिरंगी लाइटों से सजी नाव के बीच खाना खाते लोग। यह सब अक्सर हमने फिल्मों और समुंदर किनारे बसे शहरों में ही देखा होग। लेकिन जल्द ही राजस्थान में अब यह सब कुछ भी होने वाला है जो गोवा और मुंबई में होता था। दरअसल अगले महीने से राजस्थान के अजमेर जिले की आनासागर झील में क्रूज़ उतरने वाली है। जिसमें यह सब कुछ होगा। जो आज तक राजस्थान के लोगों ने केवल फिल्मों में ही देखा है।
पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर क्रूज का अजमेर में हो रहा निर्माण
दरअसल क्रूज का निर्माण कार्य पिछले लंबे समय से चल रहा था। जो अब लगभग 85% तक पूरा हो चुका है। मुश्किल से केवल एक या 2 सप्ताह का काम ही और बचा होगा इसके बाद यह क्रूज अनासागर झील में तैरते हुए दिखेगा। यह देश का पहला इलेक्ट्रिक डबल डेकर क्रूज है। एक बार में उस पर करीब 100 लोग एक साथ बैठ सकेंगे। फिलहाल इसका समय सुबह 7 बजे से रात 11 बजे का रहेगा। स्कूल को राजस्थानी थीम पर सजाया जाएगा। इसके अलावा इसमें राजस्थान के अलावा अन्य कई राज्यों के भोजन भी खाने को मिलेंगे। हालांकि अभी तक यह डिसाइड नहीं हो पाया है कि खाने की रेट कितनी रहेगी।
लक्जरी क्रूज में यात्रियों को मिलेगी ये सब सुविधाएं
इस क्रूज का संचालन अजमेर की एक फर्म करेगी। हालांकि रूट नगर निगम की ओर से तय किया जाएगा। जिससे कि अनासागर में रहने वाले पक्षियों को क्रूज चलने से कोई दिक्कत नहीं हो। आपको बता दें कि इस क्रूज पर लंच डिनर ब्रेकफास्ट डांस पार्टी समेत तमाम व सुविधाएं रहेगी। जो किसी एक आलीशान होटल में रहती है। जानकार सूत्रों की माने तो इसमें फैमिली और प्रति व्यक्ति पैकेज के हिसाब से रुपए लिए जा सकते हैं। हालांकि अभी जून महीने के पहले सप्ताह में इसकी रेट भी जारी हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें- गंगा विलास क्रूज की Latest Inside तस्वीरें देखी क्या, अंदर मिलेंगी 5 स्टार होटल वाली फीलिंग
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।