निजी यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर ने खुद के लिए चुनी मौत, लिखा- सबने सिर्फ काम के लिए मेरा यूज किया

Published : Mar 31, 2023, 07:23 PM IST
Suicide

सार

राजस्थान के जयपुर शहर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाले प्रोफेसर ने लोन की क़िस्त न चुका पाने से परेशान होसुसाइड कर लिया। उनके कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ हैं, जिसमें अपनी तकलीफ के साथ परिवार से माफीका भी जिक्र है

जयपुर (jaipur news). राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित एक नामी यूनिवर्सिटी विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर सोमव्रत नाथ में सुसाइड कर लिया। वे आज सवेरे करीब 11:00 बजे अपने कमरे में लटके मिले। असम के सिलचर इलाके के रहने वाले नाथ कई दिनों से जयपुर में टीचिंग का जॉब कर रहे थे। वह जगतपुरा की एनआरआई कॉलोनी में किराए से रह रहे थे। उनका फ्लैट छठे माले पर था। नजदीकी विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी थी। जिसमें वे साल 2022 से असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के रूप में काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने लाश को मुर्दाघर में रखवाया है और असम में आने वाले उनके परिवार को सूचित कर दिया है।

देर रात फंदा लगा कर ली लाइफ ख़त्म

 पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही रामनगरिया पुलिस ने बताया कि नाथ ने देर रात फंदा लगाया है । आज सवेरे जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तो विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट ने कुछ छात्रों को उनके घर भेजा ताकि उन्हें बुलाया जा सके। छात्रों ने देखा कि वह अपने कमरे में फंदे से लटके हुए हैं। रोशनदान से उन्हें देखने के बाद छात्रों ने इस बारे में तुरंत मैनेजमेंट को सूचना दी। मैनेजमेंट ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची।

सुसाइड नोट में लिखी अपनी तकलीफ 

पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है ,जो अंग्रेजी में लिखा हुआ है । उसमें नाथ ने लिखा है कि उनका इस्तेमाल किया गया , फिर चाहे पुराना वाला कॉलेज हो या विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी हो...हर किसी ने उनका फायदा उठाया है। उन्होंने यह भी लिखा कि वह लोन के जाल में फंस चुके हैं और इसमें से निकलने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। उन्होंने अपने परिवार से कई बार माफी मांगी है।

परिवार का हो रहा इंतज़ार

 इस सुसाइड नोट के बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। यह सुसाइड नोट नाथ के हाथों द्वारा ही लिखा बताया जा रहा है। फिलहाल परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। उनके आने के बाद ही लाश उन्हें सौंपी जाएगी। पुलिस ने कहा कि जरूरत पड़ी तो विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रबंधकों से भी इस बारे में पूछताछ की जाएगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज
राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल