राजस्थान की 5 स्टार होटल में महिला कर्मचारी की संदिग्ध मौत: जांच में CCTV फुटेज भी मिले गायब, मर्डर या सुसाइड उलझी गुत्थी

Published : Mar 31, 2023, 04:15 PM IST
मर्डर या सुसाइड

सार

राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के 5 स्टार होटलों में शामिल एक होटल में एक महिला कर्मचारी ने फर्स्ट फ्लोर से कूदकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से पुलिस लव अफेयर एंगल से हत्या मान कर रही जांच।

उदयपुर (udaipur news). राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां की फाइव स्टार होटलों में शामिल एक होटल लीला पैलेस में महिला कर्मचारी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। यहां एक महिला कर्मचारी ने बिल्डिंग की पहली मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट या लेटर नहीं मिला है लेकिन पुलिस इसे हत्या मानते हुए जांच कर रही है।

फूड सेक्शन में काम करने वाली कर्मचारी ने किया सुसाइड

दरअसल होटल में उड़ीसा निवासी नम्रता पिछले करीब 3 सालों से फूड एरिया में काम कर रही है। वह पहली मंजिल पर एक कमरे में मौजूद थी। इसके अलावा उसके साथ एक अन्य युवक और युवती भी मौजूद थे। जैसे ही नम्रता नीचे कूदी तो शोर की आवाज सुनकर बाकी लोग भी वहां आ गए। इसके बाद नम्रता की बॉडी को हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल उसके परिजनों के आने पर ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

होटल स्टॉफ बता रहा सुसाइड, सीसीटीवी फुटेज भी मिले गायब

हालांकि होटल का स्टाफ से अभी तक सुसाइड बता रहा है लेकिन पुलिस इस मामले में हत्या के एंगल से या फिर लव अफेयर में विवाद के एंगल से जांच कर रही है क्योंकि जब पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक किए तो पुलिस को वह फुटेज तक ही नहीं मिले हैं। ऐसे में मानना है कि यह हत्या पूरे प्लांड तरीके से की हुई है।

होटल रूम में मौजूद दो लोगों से हो रही पूछताछ

वही जिस कमरे में युवती नीचे खुद ही पुलिस ने उस कमरे में युवती के साथ मौजूद अन्य युवक युवती को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन्हीं दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से युवती की हत्या की होगी। फिलहाल अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई खुलासा नहीं किया है।

इसे भी पढ़े- ललितपुर में निर्माणाधीन घर की छत से लटकती मिली दस साल के बच्चे की लाश, सुसाइड या मर्डर उलझी है गुत्थी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी