हाथों की मेहंदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा, उससे पहले ही उजड़ा सुहाग, मौत की वजह ऐसी की यकीन नहीं कर पा रहे परिजन

Published : Mar 31, 2023, 02:33 PM IST
accident

सार

राजस्थान के सवाईमाधोपुर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन के साथ ऐसी ट्रेजरी बीती की जहां उसके हाथों की मेंहदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा था उससे पहले ही उजड़ गया गया सुहाग। मामूली सी बाइक टक्कर में गई पति की जान।

सवाई माधोपुर (sawai madhopur news). राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक की शादी को 20 दिन भी पूरे नहीं हुए थे कि इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। सड़क हादसे में युवक की मौत का कारण कोई भीषण टक्कर नहीं बल्कि दो बाइकों की एक मामूली सी टक्कर थी जो हम आए दिन सड़कों पर देख सकते हैं। बरहाल अभी युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी सदमे में है।

गणेश पूजन के लिए निकला जोड़ा, हो गई बाइक से टक्कर

घटना सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी इलाके की है। यहां के सपोटरा कस्बे के लेखराज मीणा की शादी 9 मार्च को खेलंती नाम की युवती से हुई। लेखराज अपनी पत्नी और मां सियाबाई को लेकर भगवान गणेश की पूजा करने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में सामने से एक बाइक आई। जिस पर भी दो-तीन लोग सवार थे। दोनों बाईकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

सिर में ऐसी चोट लगी कि एक बार बंद हुई आंख दोबारा खुली नहीं

घटना में सियाबाई और खेलंती को तो मामूली चोट आई। लेकिन लेखराज के सिर में चोट आ गई। पहले तो लगा की मामूली सा घाव है जिससे उसके सिर से भारी खून बहने लगा इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार पति - पत्नी और उनका 7 साल का एक बेटा घायल हो गया। दूसरी बाइक पर सवार युवक के सिर पर भी गंभीर चोट आई है।

हनीमून का सपना हुआ चकनाचूर

परिजनों ने बताया कि लेखराज प्राइवेट नौकरी करके अपने परिवार को चलाता था। उसने शादी भी अपनी मेहनत के बलबूते ही की थी। अगले महीने दोनों पति पत्नी का कहीं दूसरे राज्य में भी जाने का प्रोग्राम था। इसके लिए लेखराज ने बुकिंग भी करवाई हुई थी लेकिन अब हालात यह है कि पत्नी पति की मौत के बाद बहुत बुरे सदमे में है।

इसे भी पढ़े- रात में हुई शादी के चंद घंटे बाद उजड़ा दुल्हन का सुहाग, दूल्हे की मौत के बाद सदमे में परिजन

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद