राजस्थान के सबसे बड़े SMS अस्पताल में कांडः नई कोरोना लैब बनने से पहले चोरी हो गया जरूरी डेटा, मचा हड़कंप

Published : Mar 31, 2023, 01:09 PM ISTUpdated : Mar 31, 2023, 02:32 PM IST
सवाई मान सिंह हॉस्पिटल

सार

राजस्थान के जयपुर शहर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस हॉस्पिटल में चोरी की घटना हुई है। इसमें लैपटॉप और मशीनरी चोरी हो गए। इनमें कोरोना से संबधित डाटा था स्टोर। जैसे ही चोरी की सूचना मिली हॉस्पिटल में मचा हड़कंप। पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान से आज सवेरे सबसे बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान से कोरोना से संबधित रिकॉर्ड और महत्वपूर्ण डाटा चोरी हो गया हैं चोरी की इस वारदात के बाद से हडकंप मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन के साथ ही अस्पताल प्रशासन भी आरोपियों तक पहुंचने का हर संभव प्रयास कर रहा है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि कोरोना के फिर से नए केस आने के बाद एसएमएस अस्पताल में सरकार कोरोना को लेकर एक नई लैब बना रही थी। इसमें नई मशीनरी और अन्य संसाधन जुटाए जा रहे थे। इस लैब को जल्द ही शुरू किया जाना था, लेकिन इसी लैब में चोरी हो गई। एसएमएस थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

कोरोना पेशेंट का पूरा रिकॉर्ड था स्टोर

दरअसल एसएमएस में स्थित माइक्रोबायोलॉजी लैब में यह घटना हुई है। लैब के एक हिस्से में कोरोना जांच की नई मशीनरी और अन्य उपकरण लगाए जा रहे थे। इन्हीं मशीनों को और जांच उपकरणों को तीन लैपटॉप से कनेक्ट किया गया था। इन लैपटॉप में कोरोना से संबधित डाटा और जानकारी भी थी और साथ ही कुछ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे। 25 मार्च को लैब को आखिरी बार खोला गया था और फिर बंद कर दिया गया था। इस लैब में सब कुछ नया था और जल्द ही ये नई मशीनरी भी शुरू की जानी थी।

लेपटॉप और कई जरूरी दस्तावेज हुए चोरी, मचा हड़कंप

लेकिन 25 मार्च के बाद जब 29 मार्च को दोपहर में लैब फिर से खोली गई तो लॉक तो लगा हुआ था लेकिन अंदर सामान अस्त व्यस्त था। ऐसा लग रहा था मानों किसी ने कुछ तलाश करने की कोशिश की हो। स्टाफ ने देखा तो पता चला कि कुछ उपकरण और तीनों लैपटॉप चोरी हो चुके हैं। इस वारदात की सूचना लैब इंजार्च एसके सिंह को दी गई। उन्होनें इसकी जानकारी एसएमएस प्रबंधन को दी। प्रबंधन ने अपने स्तर पर जांच कराने के बाद आखिर इसकी जानकारी बीती रात एसएमएस थाना पुलिस को दी हैं। अब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

उल्लेखनीय है कि एसएमएस हॉस्पिटल एक सरकारी अस्पताल के साथ ही साथ पूरे उत्तर भारत का सबसे बड़ा अस्पताल है।

इसे भी पढ़े- जयपुर की शॉकिंग खबरः 4 साल का बड़ा भाई अस्पताल में भर्ती, चार महीने का छोटा भाई हो गया चोरी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज