राजस्थान में एक विधायक की सरकारी गाड़ी पर कुछ बदमाशों द्वारा हमला कर तोड़फोड़ करने की खबर सामने आई। यह वाहन पूर्व उप सीएम सचिन पायलट के बेहद करीबी एमएलए इंद्रराज गुर्जर की है। गनीमत रही की उस समय कार में विधायक की जगह उनके छोटे भाई मौजूद थे।
जयपुर (jaipur news). पूर्व डिप्टी सीएम और राजस्थान के चर्चित कांग्रेसी नेता सचिन पायलट खेमे के एक विधायक पर बीती रात हमला कर दिया गया। विधायक तो गाड़ी में थे नहीं लेकिन उनकी सरकारी गाड़ी में उनके छोटे भाई थे जो अपने एक साथी के साथ किसी शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। लौटते समय एक बोलेरो गाड़ी ने पीछा किया। बोलेरो ने ओवरटेक कर अपनी गाड़ी को विधायक की गाड़ी के आगे लगाया और उसके बाद उसमें से उतरे गुंडों ने विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी और वे लोग पैदल ही फरार हो गए। जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित भाबरू पुलिस थाने में इस मामले में केस दर्ज कराया गया है।
विधायक के समर्थकों ने थाने पहुंच किया हंगामा
जांच कर रही पुलिस ने बताया कि जयपुर ग्रामीण में स्थित विराटनगर से आने वाले विधायक इंद्राज गुर्जर की सरकारी गाड़ी पर हमला कर दिया गया। विधायक की पट्टी लिखी हुई गाड़ी में उनके छोटे भाई राजेश गुर्जर अपने एक साथी के साथ बैठे थे। इसी दौरान किसी ने गाड़ी पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि विधायक के भाई राजेश को चोटें नहीं लगीं। यह हमला हाइवे पर स्थित होटल हाइवे किंग के नजदीक किया गया। विधायक की गाड़ी वहां से गुजर रही थी। देर रात समर्थकों को इसकी जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और साथी भाबरू थाने में आकर जमा हो गए और वहां प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने उनको जैसे तैसे शांत कराया है।
भाबरू पुलिस ने बताया कि हमलावर कौन थे इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिली है। लेकिन उनकी तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों तक जल्द ही पुलिस पहुंच जाएगी। विधायक के भाई के साथ हुई इस घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को भी सूचना भेजी गई है। बता दे कि कल के दिन ही 2008 बम ब्लास्ट के आरोपियों की रिहाई और निजी डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर नेता सचिन पायलट ने अपनी पार्टी को घेरा था।
इसे भी पढ़े- अपनी ही सरकार के विरोध में सचिन पायलट: 2008 बम ब्लास्ट केस में आरोपियों के रिहाई पर बताई गृह विभाग की लापरवाही