राजस्थान के कोटा जिले में रामनवमी के जुलूस के दौरान बिजली का करंट लगने से हुई तीन श्रद्धालुओं की मौत को लेकर एक चौंकाने वाला सच सामने आया है। बता दें कि बिजली का तार से छू जाने से तीन मौतों के अलावा आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
कोटा. राजस्थान के कोटा जिले में रामनवमी के जुलूस के दौरान बिजली का करंट लगने से हुई तीन श्रद्धालुओं की मौत को लेकर एक चौंकाने वाला सच सामने आया है। बता दें कि बिजली का तार से छू जाने से तीन मौतों के अलावा आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हादसे की वजह लापरवाही सामने आई है।
1. इस हादसे में तीनों पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना कोटा के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कोटरा दीपसिंह गांव में हुई।
2. 30 मार्च को जब रामनवमी का जुलूस निकाला जा रहा था, तब तीनों लोगों ने बिजली के तार को छू लिया। मृतकों की पहचान ललित, अभिषेक और महेंद्र के रूप में हुई है।
3.यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। घटना के बाद सभी घायलों को सुल्तानपुर अस्पताल ले जाया गया।
4. तीनों घायलों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। जबकि, तीन अन्य लोगों को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया है।
5.जिस गांव से जुलूस निकाला जा रहा था, उस समय युवक अखाड़े का करतब कर रहे थे। इसी दौरान चक्र घुमाते समय वो बिजली के तारो में फंस गया।
6. कोटा पुलिस के अनुसार सुल्तानपुर इलाके से होकर गुजर रही यह रामनवमी की शोभायात्रा कोटडा दीप गांव से जा रही थी। गांव में स्थित मंशा दीप व्यायामशाला के युवक इस शोभायात्रा में अपने करतब दिखा रहे थे।
7.रिंग को उतारने के लिए एक युवक साथियों के कंधे पर चढ़ा। रिंग उतारते समय करंट फैल गया। जो युवक रोड उतार रहा था, उसके संपर्क में छह अन्य लड़के थे। सातों करंट की चपेट में आ गए। इनमें से तीन महिंद्र, अभिषेक और ललित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हिमांशु , राधेश्याम, अमित और एक अन्य को गंभीर घायल हालत में सुल्तानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
8.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जुलूस के साथ ड्यूटी कर रहे पुलिसवालों ने रिंग को उतारने से मना किया था, लेकिन वे नहीं माने।
9. इस हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। जुलूस को स्थगित कर दिया गया। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और घायलों का अस्पताल पहुंचाया।
10. एसपी कावेंद्र सिंह ने कहा कि मना करने के बावजूद रिंग को बिजली के तारों से निकालने की जिद इस हादसे की वजह बनी।
pic.twitter.com/sCxyKJ0Acd
यह भी पढ़ें