कोटा रामनवमी हादसा का Shocking Video: बिजली के तार से रिंग उतारते ही जल उठा युवक, लोग लाठियों से उसे छुड़ाने लगे

राजस्थान के कोटा जिले में रामनवमी के जुलूस के दौरान बिजली का करंट लगने से हुई तीन श्रद्धालुओं की मौत को लेकर एक चौंकाने वाला सच सामने आया है। बता दें कि बिजली का तार से छू जाने से तीन मौतों के अलावा आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

 

Amitabh Budholiya | Published : Mar 31, 2023 1:05 AM IST / Updated: Mar 31 2023, 09:43 AM IST

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले में रामनवमी के जुलूस के दौरान बिजली का करंट लगने से हुई तीन श्रद्धालुओं की मौत को लेकर एक चौंकाने वाला सच सामने आया है। बता दें कि बिजली का तार से छू जाने से तीन मौतों के अलावा आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हादसे की वजह लापरवाही सामने आई है।

Latest Videos

1. इस हादसे में तीनों पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना कोटा के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कोटरा दीपसिंह गांव में हुई।

2. 30 मार्च को जब रामनवमी का जुलूस निकाला जा रहा था, तब तीनों लोगों ने बिजली के तार को छू लिया। मृतकों की पहचान ललित, अभिषेक और महेंद्र के रूप में हुई है।

3.यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। घटना के बाद सभी घायलों को सुल्तानपुर अस्पताल ले जाया गया।

4. तीनों घायलों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। जबकि, तीन अन्य लोगों को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया है।

5.जिस गांव से जुलूस निकाला जा रहा था, उस समय युवक अखाड़े का करतब कर रहे थे। इसी दौरान चक्र घुमाते समय वो बिजली के तारो में फंस गया।

6. कोटा पुलिस के अनुसार सुल्तानपुर इलाके से होकर गुजर रही यह रामनवमी की शोभायात्रा कोटडा दीप गांव से जा रही थी। गांव में स्थित मंशा दीप व्यायामशाला के युवक इस शोभायात्रा में अपने करतब दिखा रहे थे।

7.रिंग को उतारने के लिए एक युवक साथियों के कंधे पर चढ़ा। रिंग उतारते समय करंट फैल गया। जो युवक रोड उतार रहा था, उसके संपर्क में छह अन्य लड़के थे। सातों करंट की चपेट में आ गए। इनमें से तीन महिंद्र, अभिषेक और ललित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हिमांशु , राधेश्याम, अमित और एक अन्य को गंभीर घायल हालत में सुल्तानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

8.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जुलूस के साथ ड्यूटी कर रहे पुलिसवालों ने रिंग को उतारने से मना किया था, लेकिन वे नहीं माने।

9. इस हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। जुलूस को स्थगित कर दिया गया। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और घायलों का अस्पताल पहुंचाया।

10. एसपी कावेंद्र सिंह ने कहा कि मना करने के बावजूद रिंग को बिजली के तारों से निकालने की जिद इस हादसे की वजह बनी।

 pic.twitter.com/sCxyKJ0Acd

यह भी पढ़ें

रामनवमी के पहले संभाजीनगर में क्यों भड़की हिंसा, मोहम्मद जुबैर के भड़काऊ tweets का क्या है कनेक्शन, पढ़िए 15 पॉइंट्स

40 फीट गहरे कुएं में 18 घंटे तक प्लास्टिक बोरी में बंधी पड़ी रही बिटिया, नवरात्र में हुआ चमत्कार, पढ़िए 12 पॉइंट्स में कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के बेटे की शादी में पहुंचे PM Modi, देखें Photos