राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा शहर में रामनवमी के जुलूस के दौरान दर्दनाक हादसा सामने आया है। शोभायात्रा के दौरान करंट की चपेट में आए 7 युवकों में 3 की गई जान 4 गंभीर घायल। इसके बाद मची भगदड़ से कई लोग हुए घायल।
कोटा (kota news). राजस्थान के कोटा जिले से बड़ी खबर है। कोटा जिले के ग्रामीण इलाके में होकर गुजर रही रामनवमी की शोभायात्रा में उस समय करंट फैल गया जब एक युवक का हाथ हाई टेंशन लाइन को छू गया। उसके साथ घूम रहे 7 लड़के करंट की चपेट में आ गए। तीन लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई, चार अन्य की हालत बेहद गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस घटना के बाद पुलिस ने शोभा यात्रा का रूट बदल दिया और शोभायात्रा को जल्द से जल्द समाप्त करवा दिया। मौके पर भगदड़ मचने से भी कुछ लोगों के घायल होने की सूचनाएं है। कोटा पुलिस फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है ।
शोभायात्रा के दौरान युवक हाई टेंशन लाइट के संपर्क में आया
कोटा पुलिस के अनुसार सुल्तानपुर इलाके से होकर गुजर रही यह रामनवमी की शोभायात्रा कोटडा दीप गांव से जा रही थी। गांव में स्थित मंशा दीप व्यायामशाला के युवक इस शोभायात्रा में अपने करतब दिखा रहे थे। अचानक एक युवक की लोहे की रॉड ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर लटक गई। उसने उसे उतराने की बात साथियों को बताई।
साथ दे रहे दोस्त भी आए चपेट में
वह उसे उतारने के लिए अपने साथियों के कंधे पर चढ़ा, इसी दौरान रोड उतारते समय करंट फैल गया। जो युवक रोड उतार रहा था, उसके संपर्क में छह अन्य लड़के थे। सातों करंट की चपेट में आ गए। इनमें से तीन महिंद्र, अभिषेक और ललित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हिमांशु , राधेश्याम, अमित और एक अन्य को गंभीर घायल हालत में सुल्तानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में कोटा पुलिस और जिला प्रशासन को भी सूचनाएं भेजी गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव से गुजरने के दौरान कुछ मकानों के नजदीक हाईटेंशन लाइन बेहद नीचे थी। करतब दिखाते समय उसमें लोहे की रॉड फसी और तीन मौतें हो गई।
इसे भी पढ़े- इंदौर: रामनवमी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, छत धंसने से 50 फीट गहरी बावड़ी में गिरे करीब 25 लोग, 10 को निकाला गया