
कोटा. खबर राजस्थान के कोटा जिले से है । कोटा जिले के गुमानपुरा फ्लाईओवर इलाके में यह घटना हुई है। सरकारी एंबुलेंस का चालक सवेरे सवेरे ही शराब के इतने जबरदस्त नशे में था कि उसने सामने जो भी आया उसे उड़ा दिया । कई मौतों और घायल लोगों को पीछे छोड़ता हुआ वह लगातार एंबुलेंस दौड़ाने की कोशिश करता रहा । पुलिस वालों ने उसे रोका तो पुलिस वालों की तरफ ही उसने स्टेरिंग घुमा दिया। बाद में उसे बलपूर्वक रोका गया और उसे भी अस्पताल ले जाया गया। वह अस्पताल में भी शराब की बोतल मारता रहा । उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है ।
2 बोतल शराब पीने के बाद एंबुलेंस चला रहा था ड्राइवर
इस घटनाक्रम में दंपति की मौत हो गई है। परिवार के कुछ अन्य लोग गंभीर घायल है। पूरे घटनाक्रम के बारे में कोटा पुलिस ने बताया कि आज सवेरे करीब 11:30 बजे कोटा जिला चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कोटा के दो अलग-अलग जगहों पर एंबुलेंस की डिमांड होने के बाद एंबुलेंस भेजी गई थी। दोनों सरकारी एंबुलेंस थी। एक एंबुलेंस का ड्राइवर का नाम सुरेंद्र था जो कि सवेरे सवेरे ही शराब के नशे में था। सीएमएचओ के स्टाफ ने उन्हें एंबुलेंस ले जाने से मना कर दिया और एंबुलेंस में चढ़ने से भी डांट लगा दी । इस दौरान दूसरे ड्राइवर का इंतजाम किया जाने लगा।
खुद स्ट्रेचर पर था लेकिन वहां भी शराब मांगता रहा
लेकिन शराब के नशे में धुत एंबुलेंस चालक सुरेंद्र पीछे से एंबुलेंस ले गया। वह जैसे तैसे गुमानपुरा फ्लाईओवर तक पहुंचा और वहां फ्लाईओवर पर पहुंचने के बाद उसने एंबुलेंस से संतुलन खो दिया । पहले तो एक बाइक को टक्कर मारी और उसके बाद एक स्कूटर को जोरदार टक्कर मारी। 2 से 3 अन्य वाहनों को भी टक्कर मारने के बाद फ्लाईओवर की रेलिंग पर उसकी एंबुलेंस झूल गई। वहां से भी एंबुलेंस को जबरदस्ती नीचे खींचने की कोशिश करता रहा । पुलिस वाले आए तो स्टेरिंग को पुलिस वालों की तरफ घुमा दिया । उसे जैसे तैसे काबू करके अस्पताल ले जाया गया ।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।