शराब पीकर चलाई एंबुलेंस: जो सामने आया उसे हवा में उड़ाता चला गया, पुलिस वाले ने रोका तब तक हो चुकी थी 2 मौतें

राजस्थान के कोटा जिले से शर्मनाक खबर सामने आई है। जहां एक ड्राइवर शराब पीकर एंबुलेंस चला रहा था। जो भी सामने आया वो नशे में उसे रौंदता चला गया। इसमें कुछ लोगों की मौत भी हो गईं। हैरानी की बात यह है कि इतना सब होने के बाद भी वो शराब मांगता रहा।

कोटा. खबर राजस्थान के कोटा जिले से है । कोटा जिले के गुमानपुरा फ्लाईओवर इलाके में यह घटना हुई है। सरकारी एंबुलेंस का चालक सवेरे सवेरे ही शराब के इतने जबरदस्त नशे में था कि उसने सामने जो भी आया उसे उड़ा दिया । कई मौतों और घायल लोगों को पीछे छोड़ता हुआ वह लगातार एंबुलेंस दौड़ाने की कोशिश करता रहा । पुलिस वालों ने उसे रोका तो पुलिस वालों की तरफ ही उसने स्टेरिंग घुमा दिया। बाद में उसे बलपूर्वक रोका गया और उसे भी अस्पताल ले जाया गया। वह अस्पताल में भी शराब की बोतल मारता रहा । उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है ।

2 बोतल शराब पीने के बाद एंबुलेंस चला रहा था ड्राइवर

Latest Videos

इस घटनाक्रम में दंपति की मौत हो गई है। परिवार के कुछ अन्य लोग गंभीर घायल है। पूरे घटनाक्रम के बारे में कोटा पुलिस ने बताया कि आज सवेरे करीब 11:30 बजे कोटा जिला चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कोटा के दो अलग-अलग जगहों पर एंबुलेंस की डिमांड होने के बाद एंबुलेंस भेजी गई थी। दोनों सरकारी एंबुलेंस थी। एक एंबुलेंस का ड्राइवर का नाम सुरेंद्र था जो कि सवेरे सवेरे ही शराब के नशे में था। सीएमएचओ के स्टाफ ने उन्हें एंबुलेंस ले जाने से मना कर दिया और एंबुलेंस में चढ़ने से भी डांट लगा दी । इस दौरान दूसरे ड्राइवर का इंतजाम किया जाने लगा।

खुद स्ट्रेचर पर था लेकिन वहां भी शराब मांगता रहा

लेकिन शराब के नशे में धुत एंबुलेंस चालक सुरेंद्र पीछे से एंबुलेंस ले गया। वह जैसे तैसे गुमानपुरा फ्लाईओवर तक पहुंचा और वहां फ्लाईओवर पर पहुंचने के बाद उसने एंबुलेंस से संतुलन खो दिया । पहले तो एक बाइक को टक्कर मारी और उसके बाद एक स्कूटर को जोरदार टक्कर मारी। 2 से 3 अन्य वाहनों को भी टक्कर मारने के बाद फ्लाईओवर की रेलिंग पर उसकी एंबुलेंस झूल गई। वहां से भी एंबुलेंस को जबरदस्ती नीचे खींचने की कोशिश करता रहा । पुलिस वाले आए तो स्टेरिंग को पुलिस वालों की तरफ घुमा दिया । उसे जैसे तैसे काबू करके अस्पताल ले जाया गया ।

यह भी पढ़ें-40 फीट गहरे कुएं में 18 घंटे तक प्लास्टिक बोरी में बंधी पड़ी रही बिटिया, नवरात्र में हुआ चमत्कार, पढ़िए 12 पॉइंट्स में कहानी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts