हाथ का कड़ा बना मौत की वजहः मशीन में ऐसा फंसा हाथ कि फसल की जगह निकलने लगे शरीर के टुकड़े, दिल दहलाने वाला था सीन

Published : Mar 30, 2023, 08:27 PM IST
painfull accident

सार

राजस्थान के धौलपुर शहर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक किसान के साथ फसल को मशीन में डालने के दौरान ऐसा भयावह हादसा हुआ कि वह फसल की जगह खुद ही टुकड़े टुकड़े हो गया। हाथ में फंसा कड़ा बना दर्दनाक मौत की वजह।

धौलपुर (dholpur news). राजस्थान में इस समय फसल की कटाई के बाद उसके गहाई का काम चल रहा है इसके चलते थ्रेसर मशीन से होने वाले हादसों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। 2 दिन पहले बूंदी जिले में एक महिला की थ्रेसर मशीन में फंसने के कारण मौत हो गई थी। अब धौलपुर जिले से ऐसी ही दर्दनाक खबर सामने आई है। शहर के लक्ष्मण गुर्जर नाम के एक किसान की थ्रेसर मशीन में फंसने से मौत हो गई। मामला नदनपुर थाना इलाके का है।

थ्रेसर मशीन में फसल के छोटे टुकड़े हाथ से खिसका रहा था

पुलिस ने बताया कि विजय का पूरा गांव में रहने वाला लक्ष्मण अपने परिवार के साथ खेत में था। सरसों की फसल की कटाई अंतिम चरण में चल रही थी। कटाई के दौरान फसल को मशीन में डालने का काम लक्ष्मण के पास था। बाकी परिवार के अन्य लोग और कामों में व्यस्त थे। लगभग पूरे खेत की सरसों काट ली गई थी। लेकिन जो छोटे टुकड़े बचे थे उन्हें थ्रेसर मशीन में डाला जा रहा था। मशीन में टुकड़े डालने के बाद लक्ष्मण उन्हें अपने हाथ से आगे कर रहा था।

स्विच ऑफ करने तक का समय नहीं मिला

इसी दौरान मशीन के बेलन में उसका कड़ा फस गया। उसने अपने हाथ से खड़ा निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक मशीन उसका हाथ पीस चुकी थी। दूसरा हाथ की मदद से उसने मशीन बंद करने की कोशिश की लेकिन इतनी देर में उसका कंधा और फिर उसका सर मशीन में फंलता चला गया और शरीर के टुकड़े टुकड़े होते चले गए । परिवार के सामने ही जवान बेटे की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जरा सी लापरवाही ने ले ली जान

सरसों की फसल खून से लाल हो गई है। अन्य ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने लाश के टुकड़े उठाकर वह मुर्दाघर में रखवाया है। मशीन को फिलहाल सीज कर दिया गया है। पूरे घटनाक्रम के बारे में थाना अधिकारी राम अवतार ने बताया कि थ्रेसर मशीन पर काम करने के दौरान ढीले कपड़े पहनना, गमछा लगाना, हाथ में चूड़ी कड़े पहनना अक्सर जानलेवा साबित होता है। लक्ष्मण ने भी जरा सी लापरवाही बरती और उसकी मौत हो गई। जवान मौत के बाद पूरे गांव में चूल्हे तक नहीं जले हैं।

इसे भी पढ़े- मौत की मशीन: थ्रेशर में फंसी ओढ़नी-निकलने लगे मांस के टुकड़े, परिवार के सामने सैकड़ों टुकड़ों में कट गई महिला

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद
जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल